कोरबा,18 मई 2022 (घटती घटना)। जन चौपाल में नेहरूनगर निवासी शिवकुमारी टंडन, खरमोरा निवासी इंदरा सिंह गोड़ और पुरानी बस्ती निवासी आकाश तिवारी को जनचौपाल में ही मोटराइज्ड ट्राइसिकल की सौगात मिल गयी। तीनों दिव्यांगजनो ने आने-जाने में हो रहे परेशानी के लिए कलेक्टर के समक्ष जनचौपाल में मोटराइज्ड ट्राइसाईकल की मांग की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जनचौपाल में ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तीनो दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राइसाईकल दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पश्चात कलेक्टोरेट परिसर में ही मोटराइज्ड ट्राइसाईकल की व्यवस्था तत्काल की गयी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिवकुमारी, इंदरासिंह और आकाश को मोटराइज्ड ट्राइसाईकल का वितरण किया।
