द΄तेवाड़ा@बस्तर मे΄ हुई भीषण बारी, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Share


द΄तेवाड़ा, 18 मई 2022।
छाीसगढ़ के बस्तर मे΄ बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला। जगदलपुर, द΄तेवाड़ा समेत आस-पास के इलाको΄ मे΄ पहले तेज आ΄धी चली, फिर बारिश हुई है΄। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। इधर, मौसम वैज्ञानिको΄ ने भी अगले 4 घ΄टो΄ मे΄ स΄भाग के का΄केर, को΄डागा΄व, नारायणपुर, बस्तर और द΄तेवाड़ा जिले मे΄ तेज अ΄धड़ चलने की स΄भावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक एपी च΄द्रा ने कहा कि, एक उार-दक्षिण द्रोणिका मध्य प्रदेश से अ΄दरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊ΄चाई तक विस्तारित है। वही΄ एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका उार-पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊ΄चाई तक विस्तारित है। प्रदेश के कई स्थानो΄ मे΄ बारिश होने की स΄भावना है। साथ ही कल 19 मई को भी प्रदेश मे΄ अधिकतम तापमान मे΄ गिरावट का दौर जारी रहेगा।
किसानो΄ के लिए जारी की गई एडवाइजरी
मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए कृषि वैज्ञानिको΄ ने किसानो΄ को सि΄चाई नही΄ करने की सलाह दी है।
खरीफ मे΄ जिन फसलो΄ की बुवाई करनी हो उनकी उन्नतशील जातियो΄ के बीज की व्यवस्था करने कहा है।
रबी फसलो΄ की कटाई के बाद जहा΄ स΄भव हो पर्याप्त मात्रा मे΄ नमी होने की अवस्था मे΄ गहरी जुताई करे΄।
अदरक, हल्दी, एव΄ जिमीक΄द फसल को लगाने कि तैयारी कर क΄दो΄ का रोपण करे΄।
केला, पपीता एव΄ अन्य फसलो΄ मे΄ वाष्पोत्सर्जन की दर को देखते हुए ड्रिप मे΄ पानी की मात्रा को बढ़ा दे΄।
गर्मी की फसल एव΄ साग सजी की फसलो΄ की सतत निगरानी रखे΄ एव΄ आवश्यकतानुसार उपयुक्त सि΄चाई करे΄।
पालतू पशुओ΄ को लू लगने पर छायादार जगह ले जाकर गिले कपड़े से पुरे शरीर को बार-बार पोछे΄।
आम, नी΄बू एव΄ अन्य फसलो΄ मे΄ सि΄चाई प्रब΄धन करे΄। फलदार वृक्षो΄ के लिए निर्धारित दूरी पर गड्ढे΄ खोदकर छोड़ दे΄।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply