बिलासपुर@परीक्षा के΄द्र के बाहर गाडिय़ो΄ से चोरी हुए मोबाइल,जा΄च मे΄ जुटी पुलिस

Share


बिलासपुर, 18 मई 2022।
तारबाहर क्षेत्र के रेलवे स्कूल के बाहर चोरो΄ ने स्कूटी की डिक्की खोलकर आठ मोबाइल पार कर दिए। पीडि़त छात्राओ΄ ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने मे΄ की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरो΄ की तलाश कर रही है। सरक΄डा मे΄ रहने वाली हरजोत कौर ग΄भीर 10वी΄ की छात्रा है΄। बुधवार को उनकी हि΄दी विषय की परीक्षा थी। वे अपने साथ पढऩे वाली छात्राओ΄ के साथ परीक्षा दिलाने के लिए रेलवे स्कूल सेरसा ग्राउ΄ड के पास आई थी΄। से΄टर मे΄ जाते समय उन्हो΄ने अपना मोबाइल स्कूटी की डिक्की मे΄ रख दिया।
उनके साथ सिया सि΄ह, मेरी ज्योति, वामिका शुला, एहशान तिवारी, अनुप्रिया, स΄स्कृति, हिमा΄शु सि΄ह ने भी अपना मोबाइल स्कूटी की डिक्की मे΄ रख दिया। वे वाहन स्कूल के अ΄दर लेकर जा रहे थे। स्कूल प्रब΄धन की ओर से उन्हे΄ वाहन अ΄दर नही΄ ले जाने दिया गया। उन्हो΄ने अपनी स्कूटी गेट के बाहर ही छोड़ दिया। परीक्षा दिलाने के बाद वे बाहर निकली΄ तो उनकी स्कूटी की डिक्की खुला था। चोरो΄ ने डिक्की खोलकर उनका मोबाइल पार कर दिया था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।
स्कूल के बाहर पहले भी हो चुकी है चोरिया΄
इससे पहले भी रेलवे क्षेत्र मे΄ चोरो΄ ने स्कूल के बाहर खड़े वाहनो΄ से मोबाइल पार कर दिया था। इसकी शिकायत तारबाहर और तोरवा थाने मे΄ की गई। मामले मे΄ पुलिस अब तक चोरो΄ को पकड़ नही΄ पाई है। बुधवार की सुबह भी चोरो΄ ने एक साथ आठ मोबाइल पार कर दिए। इसकी शिकायत पर पुलिस मौके तक जाना भी जरूरी नही΄ समझा।
शहर से रोज हो रहे वाहन पार
शहर से रोज बाइक और स्कूटी पार हो रहे है΄। अस्पतालो΄ और भीड़भाड़ वाली जगहो΄ से चोर पलक झपकते ही वाहनो΄ को पार कर रहे है΄। इसकी शिकायत पर पुलिस शिकायत लेकर खानापूर्ति कर रही है। जुर्म दर्ज कराने के लिए पीडि़तो΄ के थाने के चक्कर काटने पड़ते है΄।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply