अम्बिकापुर@सुधीर कुमार एंड कंपनी का खाता सील,कार्य पर लगा प्रतिबंध

Share


अम्बिकापुर 18 मई 2022/ लघु उद्योग विकास बैंक ( सीडबी ) रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई है कि मे0 सुधीर कुमार एंड कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा सरगुजा जिले में सीडबी द्वारा अधिकृत संस्था नहीं है। इस एजेंसी को सीडबी या पोर्टल द्वारा सीधे तौर पर कोई कार्य नहीं सौंपा जाता है। सीडबी के द्वारा उद्यममित्र पोर्टल पर सुधीर कुमार एंड कंपनी के एचएचए खाता को अस्थायी रुप से निष्क्रिय कर दिया गया है तथा जिले में कोई भी कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लीड बैंक मैनेजर एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस कंपनी के जिले में संचालित कार्यां का कड़ाई से निगरानी रख आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि सुधीर एंड कंपनी उद्यममित्र पोर्टल के तहत आवेदकों की सहायता के लिए हेण्ड होल्डिंग एजेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीडबी हेण्ड होल्डिंग एजेंसी को कार्य आवंटित नहीं करता है तथा पोर्टल ऋण की मंजूरी के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply