Breaking News

अम्बिकापुर@5 दिन के अंदर केन्द्रीय जेल के 3 बंदियों की मौत

Share

अम्बिकापुर ,18 मई 2022(घटती-घटना)। मई महीने में जहां तापमान 42 डिग्री के करीब है वहीं उमस भरी गर्मी से लोग बेहल हैं। वहीं इसका असर केन्द्रीय जेल में भी देखा जा रहा है। तेज धूप व उमस भरी गर्मी से केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी बीमार हो रहे हैं। वहीं देखा जाए तो 13 से 18 मई के बीच 3 बंदियों की मौत इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई है। जेल अधीक्षक के अनुसार सभी अलग-अलग बीमारी से पीडि़त थे। वहीं देखा जाए तो हर दिन केन्द्रीय जेल से बंदी को इलाज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अस्पताल के जेल वार्ड बंदी मरीजों से भरा पड़ा है। इसी बीच बखरू राम पिता जयराम उम्र 40 वर्ष बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुरबेना का रहने वाला था। हत्या के मामले में वर्ष 2014 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से वह केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद था। 10 मई को उसे बुखर व चक्कर आने की शिकायत पर जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 18 मई की सुबह मौत हो गई।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply