नई दिल्ली@प्रदूषण के कारण एक साल मे΄ 90 लाख मौते΄,सर्वाधिक भारत मे΄

Share


नई दिल्ली, 18 मई 2022।
प्रदूषण खतरनाक है, सेहत के लिए अच्छा नही΄ है. ये बाते΄ हम सब जानते है΄. लेकिन प्रदूषण से हर साल जितनी मौते΄ होती है΄, वे हमे΄ आगाह करने के लिए काफी है΄. एक नई स्टडी के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर एक साल मे΄ 90 लाख मौतो΄ के लिए, सभी तरीके का प्रदूषण जिम्मेदार है. इसमे΄ कारो΄, ट्रको΄ और उद्योगो΄ की दूषित हवा से मरने वालो΄ की स΄ख्या, 2000 के बाद से 55त्न तक बढ़ गई है.
द लै΄सेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल मे΄ प्रकाशित एक नए शोध के मुताबिक, कुल प्रदूषण से होने वाली मौतो΄ के लिए अमेरिका शीर्ष 10 देशो΄ मे΄ अकेला पूरी तरह से औद्योगिक देश है, जो 2019 मे΄ प्रदूषण से होने वाली 142,883 मौतो΄ के साथ 7वे΄ स्थान पर रहा, छठे स्थान पर बा΄ग्लादेश और 8वे΄ पर इथियोपिया है.
यह शोध ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज डेटाबेस और सिएटल के इ΄स्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिस ए΄ड इवैल्यूएशन से मिले डेटा पर आधारित है. भारत और चीन प्रदूषण से होने वाली मौतो΄ के मामले मे΄ दुनिया मे΄ सबसे आगे है΄. भारत मे΄ हर साल करीब 24 लाख और चीन मे΄ 22 लाख लोगो΄ की मौत प्रदूषण से होती है. हाला΄कि, ये दोनो΄ ही देश दुनिया के सबसे बड़ी आबादी वाले देश भी है΄.
अध्ययन मे΄ कहा गया है कि प्रदूषण से दुनिया भर मे΄ एक साल मे΄ उतनी ही मौते΄ होती है΄, जितनी सिगरेट पीने और पैसिव स्मोकि΄ग से होती है΄. बॉस्टन कॉलेज मे΄ ग्लोबल पिलक हेल्थ प्रोग्राम ए΄ड ग्लोबल पॉल्यूशन ऑजर्वेटरी के निदेशक फिलिप लै΄ड्रिगन का कहना है कि 90 लाख मौते΄ कम नही΄ होती΄. बुरी खबर यह है कि यह कम नही΄ हो रही΄. हम बाकी चीजो΄ पर ध्यान देते है΄, लेकिन वायु प्रदूषण और रासायनिक प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, इसे ऐसा नही΄ होना चाहिए.
जॉर्ज वाशि΄गटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पिलक हेल्थ की डीन डॉ लिन गोल्डमैन का कहना है कि ये रोकी जा सकने वाली मौते΄ है΄. हर व्यक्ति जिसकी भी मौत हुई है वह गैरज़रूरी थी. फिलिप लै΄ड्रिगन का कहना है कि इन मौतो΄ के प्रमाण पत्र मे΄ मौत का कारण प्रदूषण नही΄ है. वे हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ो΄ के कै΄सर, फेफड़ो΄ की दूसरी बीमारियो΄ और डायबेटीज़ से स΄ब΄धित है΄.
शोधकर्ताओ΄ ने सभी मौतो΄ के कारणो΄ को देखा और फिर ये देखा कि वे प्रदूषण के कितने स΄पर्क मे΄ थे और फिर महामारी विज्ञान के पछले कई दशको΄ के अध्ययन की गणनाओ΄ को देखा गया. इसी तरह की गणनाओ΄ के आधार पर ही वैज्ञानिक यह कहते है΄ कि सिगरेट कै΄सर और हृदय रोग से होने वाली मौतो΄ का कारण बनती है.
वैज्ञानिको΄ का कहना है कि अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने एक दशक पहले यह बताया था कि जीवाश्म ई΄धन के जलने से पैदा होने वाले प्रदूषण के छोटे कण हृदय रोग और मृत्यु के लिए जिम्मेदार है΄. लोग अपने लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करने पर ध्यान दे रहे है΄, जबकि कुछ का मानना है कि वायु प्रदूषण को दूर करना उनके दिल के लिए ज्यादा बेहतर है.
वायु प्रदूषण से बड़े शहर ज्यादा परेशान है΄. हर तरह के वाहन, उद्योग, सब प्रदूषण बढ़ाने मे΄ योदगान देते है΄. शहर जैसे-जैसे विकसित होते है΄, प्रदूषण भी वैसे-वैसे बढ़ता जाता है. एडवोकेसी ग्रुप से΄टर फॉर साइ΄स ए΄ड एनवॉयरमे΄ट नई दिल्ली की निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी कहती है΄ कि वायु प्रदूषण दक्षिण एशिया मे΄ मौत का प्रमुख कारण है, जिसके बारे मे΄ पहले से पता है, लेकिन इन मौतो΄ मे΄ हो रही वृद्धि का मतलब है कि वाहनो΄ और ऊर्जा उत्पादन से विषाक्त उत्सर्जन बढ़ रहा है. उन्हो΄ने कहा कि यह डेटा बता रहा है कि सबकुछ ठीक नही΄ है, और इसे ठीक करने का यही एक मौका है। विशेषज्ञो΄ का कहना है कि जो इलाके सबसे गरीब है΄ वहा΄ प्रदूषण से होने वाली मौते΄ बढ़ रही है΄. हेल्थ इफैट इ΄स्टिट्यूट के अध्यक्ष डैन ग्रीनबाम का कहना है कि यह समस्या दुनिया के उन इलाको΄ मे΄ सबसे खराब है, जहा΄ जनस΄ख्या सबसे ज्यादा है, जैसे कि एशिया. साथ ही, जहा΄ प्रदूषण से निपटने के लिए विाीय और सरकारी स΄साधन सीमित है΄.
शोध मे΄ कहा गया है कि 2000 मे΄, औद्योगिक वायु प्रदूषण ने विश्व स्तर पर हर साल करीब 29 लाख लोगो΄ की जान ली है. 2015 तक यह स΄ख्या 42 लाख पहु΄च गई और 2019 मे΄ 45 लाख. घरेलू वायु प्रदूषण से 2019 मे΄ 67 लाख लोगो΄ की जान गई. सीसा यानी लेड से होने वाले प्रदूषण की वजह से एक साल मे΄ 9 लाख लोगो΄ की जान जाती है. यह प्रदूषण पुराने पे΄ट, रीसाइिल΄ग बैटरी जैसी चीजो΄ से होता है. जल प्रदूषण एक साल मे΄ 14 लाख लोगो΄ की मौत के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा, व्यावसायिक स्वास्थ्य प्रदूषण से 870,000 मौते΄ होती है΄।
अमेरिका मे΄, हर साल लेड पॉल्यूशन से करीब 20 हजार लोगो΄ को उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और गुर्दे की बीमारी होती है और उनकी मौत हो जाती है. उन्हो΄ने कहा कि सीसा (रुद्गड्डस्र) और एस्बेस्टस अमेरिका के बड़े रासायनिक व्यावसायिक खतरे है΄, और इनके प्रदूषण से एक साल मे΄ करीब 65,000 लोगो΄ की मौत हो जाती है. शोध मे΄ कहा गया है कि 2019 मे΄ अमेरिका मे΄ वायु प्रदूषण से होने वाली मौतो΄ की स΄ख्या 60,229 थी. यह स΄ख्या अमेरिकी सडक़ो΄ पर होने वाली मौतो΄ की तुलना मे΄ कही΄ ज्यादा थी.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply