अम्बिकापुर ,18 मई 2022(घटती-घटना)।आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम जजगा हड़ताल पारा पानी की बहुत बड़ी किल्लत है।लगभग 40 से 45 परिवार एक हैंडपंप पर निर्भर हैं , जिससे इतने दिन में पानी निकलता है की एक बाल्टी भरने में 15 से 20 मिनट लग जाते हैं जिसके कारण एक हैंडपंप में इतनी भीड़ हो जाती है जिसके कारण बहुत लोगों को आधे बाल्टी पानी भी नहीं मिल पाता है और कुछ लोग दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी के लिए लाइन लगाते हैं और ग्राम में एक और हैंडपंप है पर आज लगभग 10 सालों से वह खराब पड़ा हुआ है ग्राम वासियों के द्वारा बहुत बार शिकायत किया गया पर आज तक वह हैंडपंप सही नहीं हुआ ग्राम में कच्ची सडक़ होने के कारण ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा जिला कलेक्टर संजीव झा जी से मांग किया की इस भीषण गर्मी को देखते हुए दोनों हैंडपंपों को जल्द से जल्द सही कराया जाए और ग्राम में तो बोर भी कराया जाए जिससे वहां के ग्राम वासियों को इस पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके और आने जाने वाली सडक़ को पक्की सडक़ में बनाया जाए। संघ द्वारा मांग सभी समस्याओं पर 7 दिवस के अंतराल में ग्राम में कार्य शुरू किया जाए,जिससे वहां के ग्राम वासियों को हो रही समस्याओं से जल्द से जल्द निजात मिल सके। जिस पर जिला कलेक्टर संजीव झा जी के द्वारा तुरंत आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर आज ही से ग्राम में कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे आजाद सेवा संघ के संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी, गुरप्रीत सिंह गणेश मिश्रा रवि गुप्ता संजय बारा अभिनव चतुर्वेदी और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …