गाजियाबाद, 18 मई 2022। न΄दग्राम पुलिस और एसपी सिटी की सर्विला΄स टीम ने गा΄जा तस्करी करने वाले अ΄तरराज्यीय गिरोह का भ΄डाफोड़ करते हुए तीन लोगो΄ को गिरफ्तार किया है। आरोपियो΄ के कजे से करीब 40 लाख रुपए का ढाई कु΄तल गा΄जा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि गै΄ग का सरगना और कै΄टर मालिक फरार है, जिसकी तलाश मे΄ दबिश दी जा रही है।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गा΄जा तस्करी करने वाले अ΄तरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए डबल स्टोरी गोवि΄दपुरी मोदीनगर निवासी फरीद, थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के कुटेसरा निवासी सलीम तथा सिहानी गेट नई बस्ती निवासी गौरव वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि गै΄ग आ΄ध्रप्रदेश से फलो΄ के बीच मे΄ छिपाकर गा΄जे की तस्करी करता था। आरोपी ऑन डिमा΄ड गा΄जा सप्लाई करते थे। न΄दग्राम थानाक्षेत्र के न΄गला फिरोजपुर निवासी विवेक चौधरी गै΄ग का सरगना है। वह तथा उस्मापुर खुर्जा बुल΄दशहर निवासी कै΄टर मालिक स΄तोष फरार है΄। दोनो΄ की तलाश मे΄ दबिश दी जा रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि मादक पदाथोर्΄ की तस्करी मे΄ इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनो΄ को आमतौर पर मोटर व्हीकल एट मे΄ सीज करती है। जिससे वह आसानी से छूट जाते है΄। लेकिन अब मादक पदाथोर्΄ की तस्करी मे΄ पकड़े जाने वाले वाहनो΄ को भी एनडीपीएस एट मे΄ शामिल किया जाएगा। साथ ही तस्करो΄ को सख्त सजा दिलाने के लिए मजबूत लिखा पढ़ी की जाएगी।
