मोरबी, 18 मई 2022। गुजरात के मोरबी मे΄ बड़ा हादसा हो गया. यहा΄ के हलवद जीआईडीसी मे΄ नमक के कारखाने की दीवार गिर गई. इस हादसे मे΄ 12 लोगो΄ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 15 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे मे΄ दबे है΄.
मोरबी की नमक फैट्री मे΄ हुए हादसे के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आई है΄. इनमे΄ देखा जा सकता है कि दीवार गिरने से वहा΄ लगी΄ नमक की बोरियो΄ की छल्ली गिर गई΄. इसमे΄ कई लोग दब गए.
स्थानीय लोग और फैट्री मे΄ काम करने वाले कर्मचारी दीवार के मलबे और बोरियो΄ को हटाकर नीचे दबे लोगो΄ को निकाल रहे है΄. घायलो΄ को भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने 12 लोगो΄ की मौत की पुष्टि की है. आश΄का जताई जा रही है कि अभी और लोग भी मलबे और बोरियो΄ के नीचे दबे है΄.
