–विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़ 17 मई 2022 (घटती घटना)। रामनगर थाना में महिला से मारपीट करने व 5 हजार की रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसडीओपी से की है और न्याय की गुहार लगाई है।बता दें कि राजनगर निवासी राजेश्वरी सिंह को 15 मई को रामनगर थाना के सहायक उपनिरीक्षक फूलमति अहिरवार ने थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिससे राजेश्वरी अपनी मां रोहणी ज्वाला के साथ थाने पहुंची तो सहायक उपनिरीक्षक फूलमति ने उससे 5 हजार की रिश्वत मांगते हुए मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक फूलमति अहिरवार ने पीड़िता की मां रोहणी ज्वाला से बोली कि जाओ अपने जाति प्रमाण पत्र का लेमिनेशन करवा के आओ।पीड़िता के हाथ में मोबाइल था उसी समय सहायक उपनिरीक्षक को शक हुआ कि पीड़िता उसका फोटो खींच रही है, इसी से गुस्सा होकर पीड़िता से सहायक उपनिरीक्षक फूलमती अहिरवार ने मारपीट की। मोबाइल जांच करने पर उसमे फोटो नहीं मिला। मारपीट के कारण पीड़िता के दाये हाथ और अंगुली में नाखून के निशान स्पष्ट दिख रहे है। पीड़िता ने एसडीओपी कोतमा से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
