अम्बिकापुर@रीतु दास का प्रावीण्य सूची में आने पर असोला में जश्न का माहौल

Share

अम्बिकापुर,17 मई 2022(घटती-घटना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक असोला की छात्रा रितु दास हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सरगुजा में टॉप 10 में से चौथा स्थान प्राप्त किया है। इन्होंने 90.83 प्रतिशत प्राप्त किया है। प्रतिवर्ष कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा एवं प्रतिभाशाली छात्रा में पढ़ाई के लिए अथाह लगन एवं रुचि है। सत्र के शुरुआत से ही प्रत्येक प्रायोजना कार्य में भी नवाचार एवं क्रियात्मक गतिविधि सभी विषयों में अपनाया। विद्यालय के प्राचार्य एम गौर ने बताया- रीतु होनहार, दृढ़ निश्चयी एवं परिश्रमी बालिका है। रीतु के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। हम सभी इसकी आगे के शिक्षा पूर्ण हो एवं उच्च शिक्षा को प्राप्त करें इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे।इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। दसवीं की कक्षा शिक्षिका श्रीमती दीप लता देशमुख एवं श्रीमती सीमा दुबे ने बताया गांव असोला में जश्न का माहौल है हम सभी इस जश्न में शामिल हुए। विद्यालय परिवार भी हर्षित है।रितु बोर्ड परीक्षा से पहले एक माह तक बहुत बीमार होने के कारण विद्यालय नहीं आ पाई थी वह सिकलिन पॉजिटिव है कोरोना काल के समय से डायबिटीज की मरीज भी हो गई है परंतु बहुत हिम्मती है अन्यथा छत्तीसगढ़ प्रावीण्य सूची में अपना स्थान अवश्य बनाती। माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय के संज्ञान में लाना चाहते हैं ताकि रीतु के इलाज में कुछ मदद मिल जाए। रितु दास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षिकाओं एवं अपने माता पिता को देती हैं। उनका कहना है मैं अक्सर बीमार रहती हूं परंतु मेरे माता पिता का प्यार एवं शिक्षिकाओं का प्रोत्साहन है जो सरगुजा के प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया। रितु भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। अपने गांव में ही डॉक्टर बनकर सेवा प्रदान करना चाहती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply