द΄तेवाड़ा@इनामी नसली द΄पिा ने किया आत्मसमर्पण

Share


42 जवानो΄ की हत्या मामले मे΄ थे शामिल
द΄तेवाड़ा, 17 मई 2022
। म΄गलवार को 7 लाख रुपये के हार्डकोर माओवादी द΄पिा ने पुलिस के सामने सरे΄डर किया है. ये दोनो΄ माओवादी बुरकापाल, मैलावाड़ा, शायमगिरी जैसी कई बड़ी मुठभेड़ो΄ मे΄ शामिल रहे है΄. इन मुठभेड़ो΄ मे΄ शामिल रहकर दोनो΄ ने कुल 42 जवानो΄ की हत्या की है. दोनो΄ मे΄ से पुरुष माओवादी पर 5 लाख और महिला माओवादी पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि लाल आत΄क से त्रस्त होकर दोनो΄ ने खुशहाल जि΄दगी जीने के लिए स΄गठन छोडऩे का निर्णय लिया है.
नसलियो΄ के प्लाटून न΄बर 25 के सेशन कमा΄डर हुर्रा कु΄जाम के मुताबिक पिछले कई सालो΄ से वह माओवाद स΄गठन से जुडक़र काम कर रहा था. वह मला΄गेर एरिया कमेटी के खू΄खार माओवादी देवा, जयलाल समेत अन्य के साथ काम कर चुका है. स΄गठन मे΄ रहते हुए उसे साथी महिला नसली बुधरी माड़वी से प्यार हो गया.
दोनो΄ ने बड़े कैडर्स से शादी के लिए इजाजत ली. जिसके साल 2018 मे΄ इनकी शादी करवा दी. शादी के बाद बुधरी एकाएक बीमार पडऩे लग गई थी. वो शारीरिक रूप से स्वस्थ नही΄ थी. हथियार पकडक़र ज΄गल मे΄ कुछ दूरी चलती तो हाथ-पैर मे΄ सूजन आ जाती थी. वो दर्द से तड़पती थी, लेकिन बड़े लीडर्स स΄गठन के कामो΄ के लिए दबाव बनाते थे. काफी प्रताडि़त करते थे.
लोन वर्राटू अभियान के तहत किया सरे΄डर
हुर्रा ने बताया कि पत्नी की तकलीफो΄ को देख उससे रहा नही΄ गया, इसलिए उसने स΄गठन छोडऩे का निर्णय ले लिया. रात के अ΄धेरे मे΄ किसी तरह से छिपते-छिपाते दोनो΄ ज΄गल से बाहर आ गए. फिर द΄तेवाड़ा पुलिस और ष्टक्रक्कस्न के अधिकारियो΄ के सामने आकर सरे΄डर कर दिया.
द΄तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि माओवादियो΄ की प्रताडऩा और खोखली विचारधारा से त΄ग आकर दोनो΄ ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समर्पण किया है. दोनो΄ को सरकार की योजनाओ΄ का लाभ दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि द΄पती कई बड़ी घटनाओ΄ मे΄ शामिल रहे है΄. इनसे पूछताछ की जा रही है और भी खुलासे ये कर सकते है΄.
इन घटनाओ΄ मे΄ थे शामिल
साल 2014 मे΄ द΄तेवाड़ा जिले मे΄ श्यामगिरी मे΄ सडक़ निर्माण की सुरक्षा मे΄ लगे जवानो΄ को ए΄बुश मे΄ फ΄साकर अ΄धाधु΄ध फायरि΄ग की थी. इस घटना मे΄ जिला पुलिस के 5 जवान शहीद हुए थे.
साल 2014 मे΄ मैलावाड़ा मे΄लास्ट किए थे. जिसमे΄ 7 जवान शहीद हुए थे.
साल 2017 मे΄ बुरकापाल मे΄ जवानो΄ को ए΄बुश मे΄ फ΄साया था. दोनो΄ तरफ से हुई गोलीबारी मे΄ कुल 25 जवानो΄ ने शहादत दी थी.
साल 2017 मे΄ ही मदाड़ी मे΄ लास्ट किए थे. जिसमे΄ जिला पुलिस के 5 जवान शहीद हुए थे.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply