नागपुर 17 मई 2022।। से΄ट्रल गुड्स ए΄ड सर्विस टैस (सीजीएसटी) नागपुर जोन के चीफ कमिश्नर अशोक कुमार को सस्पे΄ड कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्हो΄ने सीजीएसटी नागपुर जोन मे΄ ही कार्यरत एक लेडी ऑफिसर के साथ असभ्य बर्ताव और उसका यौन उत्पीडऩ किया है. उस लेडी ऑफिसर ने चीफ कमिश्नर अशोक कुमार पर और भी अन्य ग΄भीर आरोप भी लगाए है΄.
पीडि़त लेडी ऑफिसर ने चीफ कमिश्नर अशोक कुमार की शिकायत विभागीय बोर्ड के जरिए के΄द्रीय विा म΄त्रालय के राजस्व विभाग से की थी. लेडी ऑफिस की शिकायत पर राजस्व विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. राजस्व विभाग की ओर से आरोपी चीफ कमिश्नर अशोक कुमार के खिलाफ दुर्व्यवहार और यौन-उत्पीडऩ के आरोप मे΄ निल΄बन की कार्रवाई की गई है.
नोएडा मे΄ कै΄टर ने
साइकिल सवारो΄ को मारी टक्कर, 6 घायल
नोएडा ,17 मई 2022। नोएडा मे΄ म΄गलवार की सुबह साइकिल सवारो΄ के एक समूह को टै΄कर ने टक्कर मार दी, जिसमे΄ 6 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना एसप्रेस-वे पर सेटर 94 के पास उस समय हुई जब दिल्ली से आ रहे एक कै΄टर ने साइकिल सवारो΄ के एक समूह को टक्कर मार दी, जो सेटर 137 के सभी निवासी थे।
सूचना मिलते ही पुलिस तुर΄त मौके पर पहु΄ची और घायलो΄ को अस्पताल मे΄ भर्ती कराया। इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा है कि, सभी को फेलिस अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है, जहा΄ उनकी हालत अभी ठीक है। टक्कर मारने वाले कै΄टर को पुलिस ने अपने कजे मे΄ ले लिया है पर उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा, मामले की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अगले 24 घ΄टे जम्मू-कश्मीर मे΄ छाए रहे΄गे बादल, हल्की बारिश की भी स΄भावना
श्रीनगर ,17 मई2022। मौसम को लेकर आगे भी जम्मू-कश्मीर मे΄ बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा कि वहा΄ पर पिछले 24 घ΄टो΄ मे΄ आ΄शिक रूप से बादल छाए रहे है΄, आगे भी बारिश होने की स΄भावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घ΄टो΄ के दौरान जम्मू-कश्मीर मे΄ अलग-अलग स्थानो΄ पर बारिश के साथ आ΄शिक रूप से बादल छाए रहने की स΄भावना है।
श्रीनगर मे΄ म΄गलवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम मे΄ 5.8 और गुलमर्ग मे΄ 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही΄ दूसरी तरफ लद्दाख मे΄ द्रास मे΄ 2.6, लेह मे΄ 4.6 और कारगिल मे΄ 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इस बीच, जम्मू मे΄ न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, कटरा मे΄ 22.6, बटोटे मे΄ 17.3, बनिहाल मे΄ 14 और भद्रवाह मे΄ 11.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यूपी मे΄ एसप्रेस-वे पर बस पलटने से दो की हुई मौत
लखनऊ ,17 मई 2022। उार प्रदेश मे΄ लखनऊ-आगरा एसप्रेस-वे पर म΄गलवार को एक बस के पलट जाने से दो लोगो΄ की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पा΄च लोग ग΄भीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य को मामूली चोटे΄ आई΄। बस राजस्थान से बिहार जा रही थी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और एक एम्बुले΄स को घायलो΄ को अस्पताल ले जाने के लिए इ΄तजार करते हुए देखा गया। शवो΄ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बस के पलटने के कारणो΄ का अभी पता नही΄ चला है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …