कोरबा@ते΄दूपाा स΄ग्रहण का कार्य प्रगति पर,दस दिन मे΄ 98 हजार मानक बोरा स΄ग्रहित

Share


कोरबा, 16 मई 2022। ते΄दूपाा स΄ग्रहण का कार्य प्रगति पर पर है΄। बेहतर पाो΄ की उपज के चलते अधिक स΄ख्या मे΄ स΄ग्राहक जगलो΄ मे΄ पहु΄च रहे है΄। कोरबा व कटघोरा वन म΄डलो΄ के 728 फड़ो΄ मे΄ दस दिन के भीतर 98 हजार मानक बोरा पाा स΄ग्रहित कर लिया है। तीन दिनो΄ से जारी मौसमी उतार.चढ़ाव स΄ग्रहण मे΄ व्यवधान बना हुआ है।
ते΄दूपाा स΄ग्रहण को लेकर स΄ग्राहक परिवार मे΄ प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। कोरोना काल मे΄ बीते दो वषोर्΄ तक पाो΄ का स΄ग्रहण कम था। लाकडाउन के कारण क΄टेनमे΄ट जोन बनाए जाने से स΄ग्राहक पर्याप्त पो नही΄ तोड़ पाए थे। स΄क्रमण समाप्त होने और अनलाक के चलते पो तोडऩे वालो΄ की स΄ख्या इस साल बढ़ गई है। इस साल मार्च से अप्रैल के बीच पड़ी धूप के कारण बेहतर उपज हुई है। तपती धूप और जमीन गर्म होने से पो जल्दी सूखने लगे है΄। बीते वर्ष दो मई से पाो΄ का स΄ग्रहण शुरू हुआ थाए लेकिन इस बार दो दिन बाद चार मई से शुरू हुई है। लेमरू, कोई, विमलता व ठाकुरखेता सहित बड़े फड़ो΄ के पो देरी से तैयार हुए है΄। अब यहा΄ भी पाो΄ की तोड़ाई मे΄ प्रगति आ चुकी है। विभागीय अधिकारी की माने तो 50 फीसदी पाो΄ की तोड़ाई ज΄गल से हो चुकी है। शाख कर्तन का काम सघन ज΄गल मे΄ समय पर होने का असर बेहतर पाो΄ के रूप मे΄ दिखने लगा है। बताना होगा कि पाा स΄ग्रहण के कोरबा वनम΄डल मे΄ 188 और कटघोरा मे΄ 211 फड़ बनाए गए है΄। पाो΄ का दर बीते वर्ष की तरह 400 रुपये सैकड़ा रखा गया है। अब स΄ग्रहित पाो΄ पर गौर करे΄ तो कोरबा वनम΄डल मे΄ 40 हजार 123 और कटघोरा मे΄ 57 हजार 902 मानक बोरा पाो΄ का स΄ग्रहण किया जा चुका है। यह कार्य 22 मई तक जारी रहने की स΄भावना है।
सूखे पाो΄ को गोदामो΄ मे΄ पहु΄चाया जा रहा है। बारिश को देखते स΄ग्रहण मे΄ तेजी लाई जा रही है। बीते वर्ष बारिश के कारण बिना सूखे पाो΄ किसानो΄ के घर मे΄ ही रखना पड़ा है। फड़ मु΄शियो΄ की माने तो तेज धूप के कारण पाो΄ को दो ही दिन मे΄ पलटने की नौबत आ रही। पो बेहतर होने की वजह से कही΄ भी सरा लेने की जरूरत नही΄ पड़ रही। बताना होगा कि आम तौर पड़ फड़ मु΄शियो΄ द्वारा प्रति वर्ष पाो΄ के खराब होने का हवाला देकर पा΄च गड्डी अतिरिक्त पो सरा के नाम पर ली जाती थी। इस बार इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गा΄व-गा΄व सरा न देने मुनादी करा दी गईए लोगो΄ मे΄ अब जागरूकता आ गई है।
कोरबा वन म΄डल मे΄ इस बार स΄ग्रहण के दौरान हाथियो΄ ने दस्तक नही΄ दी है वही΄ दूसरी ओर कटघोरा वन म΄डल मे΄ दल ने एक बार फिर से डेरा डाल दिया है। ते΄दूपाा स΄ग्राहको΄ को सतर्क किया जा चुका है। पसान से के΄दई वन परिक्षेत्र मे΄ भ्रमण कर रहे 23 हाथियो΄ के दल पर इन दिनो΄ नजर रखी जा रही। अलग-अलग टुकडिय़ो΄ मे΄ ब΄टे होने और ज΄गल के भीरत दल के होने से अभी पाो΄ के फड़ मे΄ स΄ग्रहण ब΄द करने की नौबत नही΄ आई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply