कोरबा, 16 मई 2022। ते΄दूपाा स΄ग्रहण का कार्य प्रगति पर पर है΄। बेहतर पाो΄ की उपज के चलते अधिक स΄ख्या मे΄ स΄ग्राहक जगलो΄ मे΄ पहु΄च रहे है΄। कोरबा व कटघोरा वन म΄डलो΄ के 728 फड़ो΄ मे΄ दस दिन के भीतर 98 हजार मानक बोरा पाा स΄ग्रहित कर लिया है। तीन दिनो΄ से जारी मौसमी उतार.चढ़ाव स΄ग्रहण मे΄ व्यवधान बना हुआ है।
ते΄दूपाा स΄ग्रहण को लेकर स΄ग्राहक परिवार मे΄ प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। कोरोना काल मे΄ बीते दो वषोर्΄ तक पाो΄ का स΄ग्रहण कम था। लाकडाउन के कारण क΄टेनमे΄ट जोन बनाए जाने से स΄ग्राहक पर्याप्त पो नही΄ तोड़ पाए थे। स΄क्रमण समाप्त होने और अनलाक के चलते पो तोडऩे वालो΄ की स΄ख्या इस साल बढ़ गई है। इस साल मार्च से अप्रैल के बीच पड़ी धूप के कारण बेहतर उपज हुई है। तपती धूप और जमीन गर्म होने से पो जल्दी सूखने लगे है΄। बीते वर्ष दो मई से पाो΄ का स΄ग्रहण शुरू हुआ थाए लेकिन इस बार दो दिन बाद चार मई से शुरू हुई है। लेमरू, कोई, विमलता व ठाकुरखेता सहित बड़े फड़ो΄ के पो देरी से तैयार हुए है΄। अब यहा΄ भी पाो΄ की तोड़ाई मे΄ प्रगति आ चुकी है। विभागीय अधिकारी की माने तो 50 फीसदी पाो΄ की तोड़ाई ज΄गल से हो चुकी है। शाख कर्तन का काम सघन ज΄गल मे΄ समय पर होने का असर बेहतर पाो΄ के रूप मे΄ दिखने लगा है। बताना होगा कि पाा स΄ग्रहण के कोरबा वनम΄डल मे΄ 188 और कटघोरा मे΄ 211 फड़ बनाए गए है΄। पाो΄ का दर बीते वर्ष की तरह 400 रुपये सैकड़ा रखा गया है। अब स΄ग्रहित पाो΄ पर गौर करे΄ तो कोरबा वनम΄डल मे΄ 40 हजार 123 और कटघोरा मे΄ 57 हजार 902 मानक बोरा पाो΄ का स΄ग्रहण किया जा चुका है। यह कार्य 22 मई तक जारी रहने की स΄भावना है।
सूखे पाो΄ को गोदामो΄ मे΄ पहु΄चाया जा रहा है। बारिश को देखते स΄ग्रहण मे΄ तेजी लाई जा रही है। बीते वर्ष बारिश के कारण बिना सूखे पाो΄ किसानो΄ के घर मे΄ ही रखना पड़ा है। फड़ मु΄शियो΄ की माने तो तेज धूप के कारण पाो΄ को दो ही दिन मे΄ पलटने की नौबत आ रही। पो बेहतर होने की वजह से कही΄ भी सरा लेने की जरूरत नही΄ पड़ रही। बताना होगा कि आम तौर पड़ फड़ मु΄शियो΄ द्वारा प्रति वर्ष पाो΄ के खराब होने का हवाला देकर पा΄च गड्डी अतिरिक्त पो सरा के नाम पर ली जाती थी। इस बार इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गा΄व-गा΄व सरा न देने मुनादी करा दी गईए लोगो΄ मे΄ अब जागरूकता आ गई है।
कोरबा वन म΄डल मे΄ इस बार स΄ग्रहण के दौरान हाथियो΄ ने दस्तक नही΄ दी है वही΄ दूसरी ओर कटघोरा वन म΄डल मे΄ दल ने एक बार फिर से डेरा डाल दिया है। ते΄दूपाा स΄ग्राहको΄ को सतर्क किया जा चुका है। पसान से के΄दई वन परिक्षेत्र मे΄ भ्रमण कर रहे 23 हाथियो΄ के दल पर इन दिनो΄ नजर रखी जा रही। अलग-अलग टुकडिय़ो΄ मे΄ ब΄टे होने और ज΄गल के भीरत दल के होने से अभी पाो΄ के फड़ मे΄ स΄ग्रहण ब΄द करने की नौबत नही΄ आई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …