कोरबा@हाथियों की हुई दस्तक,कोरकोमा सडक़ पार कर केरवां पहुंचे 09 हाथी

Share

कोरबा, 16 मई 2022(घटती-घटना)। ऐतमा नगर रेंज की ओर से 09 हाथियों का झुंड बालको नगर होते हुए अब कोरबा रेंज में पहुंच गया है। इस हाथियों के समूह ने दिन के उजाले में 15 किमी दूर कोरकोमा में सडक़ पार की। उसकी नई लोकेशन केरवां के बाद अब जिलगा के आसपास बताई जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान किया है। बताया गया कि हाथियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ पार करते हुए कई लोगों ने देखा और फोटो लेने के साथ वीडियो भी तैयार किये। हालांकि इस दौरान लोग डरे हुए थे। आवाजाही के दौरान हाथी यहां से पार हो रहे थे, इसलिए लोगों के पास दूसरा विकल्प था भी नहीं। इस इलाके में पहले भी ऐसे मौके बन चुके हैं, जब लोगों ने बेहद करीब से विशालकाय हाथियों को देखा। राहत की बात यह रही कि इस इलाके में हाथियों ने किसी प्रकार का नुकसान करने से खुद को बचाया है। हाथियों की उपस्थिति की जानकारी होने पर क्षेत्र के रेंजर और वन अमले ने संज्ञान लिया। हाथियों की निगरानी करने वाले तंत्र को आवश्यक निर्देश दिए गए। कुछ स्थानों पर लगाए गए लोकेटर को एक्टिव मोड में किया गया है, ताकि हाथियों की हर हलचल को देखा जा सके। विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है और कहा गया कि किसी भी कीमत पर उनके क्षेत्र में जाने से खुद को बचाएं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply