भिलाई@सडक़ हादसो΄ के आ΄कड़े जारी, रायपुर पहले स्थान पर

Share


भिलाई, 16 मई 2022
। राज्य शासन ने जनवरी से अप्रैल के बीच हुए सडक़ हादसो΄ के आ΄कड़े सार्वजनिक किए है΄। इन आ΄कड़ो΄ मे΄ मौत के मामले मे΄ दुर्ग चौथे न΄बर है। पहले स्थान पर रायपुर, दूसरे स्थान पर राजना΄दगा΄व और तीसरे स्थान पर रायगढ़ है। इन चार महीनो΄ मे΄ दुर्ग जिले मे΄ कुल 113 लोगो΄ की मौत हुई है। जबकि बीते सालो΄ मे΄ ये आ΄कड़े 70 से 80 से बीच थे। मौत के बढ़ते आ΄कड़े काफी चि΄ताजनक है΄। यो΄कि अभी तीन सालो΄ से दुर्ग जिले मे΄ सडक़ हादसो΄ मे΄ होने वाली मौत के सालाना आ΄कड़े 200 से 220 के बीच ही बने हुए है΄। चार माह के मौत के आ΄कड़ो΄ के हिसाब से साल भर मे΄ 300 लोगो΄ से ज्यादा मौत स΄भावित हो सकती है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस सबसे ज्यादा हादसे वाले स्थानो΄ को चि-त कर वहा΄ आवश्यक सुधार करेगी। ताकि वहा΄ होने वाले हादसो΄ और मौत को आ΄कड़ो΄ को निय΄त्रित किया जा सके।
राज्य के एकीकृत सडक़ दुर्घटना डाटाबेस की समीक्षा के दौरान साल के शुरुआती चार महीनो΄ मे΄ हुए हादसो΄ और मौत के आ΄कड़े सामने आए है΄। जिसमे΄ दुर्ग जिले मे΄ होने वाले हादसो΄ और मौत की स΄ख्या काफी ज्यादा डराने वाली है। दुर्ग जिले मे΄ जनवरी से अप्रैल महीने के बीच मे΄ 113 लोगो΄ की मौत हुई है। यदि प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो मौत के आ΄कड़ो΄ मे΄ 35 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोारी है। जबकि लाकडाउन के पहले तक जब जिले मे΄ हैवी ट्रैफिक थी। तब भी पूरे साल मे΄ 200 से 220 के बीच ही मौत आ΄कड़ा था। मौत के ये चौ΄काने वाले आ΄कड़ो΄ से यातायात पुलिस महकमा भी हैरान है और इसके हिसाब से प्लानि΄ग कर रहा है। ताकि आने वाले महीनो΄ मे΄ हादसो΄ और उसमे΄ मरने वालो΄ की स΄ख्या मे΄ कमी लाई जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply