गृहम΄त्री साहू बोले-किसी भी कार्य मे΄ कोताही बर्दाश्त नही΄,
सीएम बघेल के प्रदेश दौरे पर दिया ये बड़ा बयान
रायपुर, 16 मई 2022। लोक निर्माण विभाग के म΄त्री ताम्रध्वज साहू ने आज विभागीय समीक्षा और गुणवाा बैठक ली. राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम मे΄ इस बैठक का आयोजन किया गया था. गृहम΄त्री ने बैठक मे΄ अधिकारियो΄ से साफ कहा कि किसी भी कार्य मे΄ लापरवाही बर्दाश्त नही΄ की जाएगी, जो भी कार्य चल रहे है΄, उनमे΄ गुणवाा का पूर्ण ख्याल रखा जाए. साथ ही ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी भी प्रकार से शासकीय धन का दुरुपयोग ना हो इसे लेकर भी अधिकारी सतर्क रहे΄ नही΄ तो जिम्मेदार लोगो΄ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीडल्यूडी म΄त्री ने अधिकारियो΄ को चेताया कि आने वाले 1 महीने के बाद बरसात का मौसम है.
इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से मे΄ यदि जलभराव के कारण सडक़ जाम की स्थिति होती है तो स΄ब΄धित अधिकारी इसके परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे΄, अभी भी आपके (अधिकारियो΄) पास 1 महीने का समय है. जहा΄ भी सडक़ जाम की स΄भावना है, उस पर अभी से काम करना शुरू कर दे΄.
नसलियो΄ के उत्पात और मुख्यम΄त्री के दौरे को लेकर गृहम΄त्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है΄, कही΄ डरने की बात नही΄ है. मुख्यम΄त्री पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है΄. विकास कायोर्΄ का जायजा ले रहे है΄.
गौरतलब है कि मुख्यम΄त्री बघेल 19 मई को बीजापुर के दौरे पर रहे΄गे. उनके दौरे से पहले नसली उत्पात मचा रहे है΄. हाला΄कि आसपास के इलाको΄ मे΄ जवान सचिर्΄ग अभियान चला रहे है΄, गश्ती भी बढ़ा दी गई है.
धमार्΄तरण वाले बयान को लेकर गृहम΄त्री ने कहा कि अनावश्यक चीजे΄ दूसरे तरीके से पेश की गई΄. म΄दिर के लोकार्पण कार्यक्रम मे΄ मै΄ने कहा था कि हमारा समाज बहुत से प΄थ जैसे कबीरप΄थी, गायत्री परिवार मे΄ ब΄टा हुआ है. जहा΄ ब΄टा है, वहा΄ दृढ़ विश्वास से रहे΄, जो हमारा जीवन मिले उसे परिवर्तित मत करो, अपना जो धर्म पर है, उस पर विश्वास हो, उस पर रहो .
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …