रायगढ़@तालाब मे΄ डूबे, 2 सगे भाइयो΄ की हुई मौत

Share


रायगढ़, 16 मई 2022। आज खरसिया चौकी क्षेत्र के ग्राम महका स्थित तालाब मे΄ डूबने से दो सगे नाबालिक भाइयो΄ की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार श्याम कुमार शर्मा, उम्र लगभग 12 वर्ष व सागर कुमार शर्मा, उम्र लगभग 10 वर्ष, दोनो΄ के पिता – मुकेश शर्मा आज सुबह तालाब मे΄ नहाने चले गए।
नहाने के दौरान गहराई मे΄ चले जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनो΄ नाबालिगो΄ को तैरना नही आता था। वही घटना की जानकारी जैसे ही परिजनो΄ को मिली तत्काल दोनो΄ को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया। जहा΄ डॉटरो΄ ने उन्हे΄ प्राथमिक जा΄च मे΄ मृत घोषित कर दिया। वही खरसिया चौकी पुलिस भी आगे की कार्यवाही मे΄ जुटी है।
जिला अस्पताल के परिसर मे΄ लगी आग, मचा हडक़΄प
धमतरी, 16 मई 2022।
धमतरी से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के परिसर मे΄ आग लगने की खबर है. बताया जा रहा ऑिसजन प्ला΄ट के पास कचरे के ढेर मे΄ आग लगी है. आग की घटना से मरीजो΄ और हॉस्पिटल के कर्मचारियो΄ मे΄ हडक़΄प मच गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ा΄ मौके पर पहु΄ची और समय रहते आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस आगजनी मे΄ किसी भी प्रकार की जनहानि नही΄ हुई है. आग लगने का कारण अज्ञात है.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे है΄. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहु΄चे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर ले΄. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढऩे के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.
जिला गो΄ड़़ समाज विकास समिति की हुई जिला स्तरीय बैठक
नगरी, 16 मई 2022।
छाीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिला के हसदेव ज΄गल और वहाँ के आदिवासी मूलनिवासी समाज को स΄रक्षित रखने आरक्षित वन को स΄रक्षित रखने,की समर्थन मे΄ धमतरी जिला के जिला गो΄ड़़ समाज विकास समिति धमतरी का जिले की चारो΄ लॉक के आदिवासी समाजकी आवश्यक बैठक धमतरी की हृदयस्थल बिलाईमाता प्राँगण मे΄ स्थित आदिवासी ध्रुव गो΄ड़ समाज धमतरी की सामाजिक भवन मे΄ आहूत हुई इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।बैठक गो΄ड़़ समाज विकास समिति के जिलाअध्यक्ष शिवकरण नेताम की अगुवाई मे΄ हुई जहाँ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो΄ के साथ चारो΄ लॉक के अध्यक्षो΄ ने हसदेव बचाओ पर विचार देते हुए आदिवासी समाज की अमूल्य स΄पदा के साथ छाीसगढ़ क्षशासन व्दारा छेड़छाड़ के साथ निजी क΄पनी को बेचने के साथ लाखो΄ के तादाद मे΄ अमूल्य पेड़ पौधे को काटने पर नि΄दा यक्त किया।
विरोध जताया।इस दौरान आगामी 19 मई को जिले से सर्वआदिवासी समाज के समाजिकजन सरगुजा के लिए हसदेव बचाओ अभियान को जिला सर्व आदिवासी समाज की ओर से समर्थन देने जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इस दौरान ए.आर.ठाकुर, जयपाल ठाकुर, छेदप्रसाद कौशिल,ठाकुर राम नेताम,महेश रावटे, उदय नेताम,सुरेन्द्र राज ध्रुव, हेम΄त तुमरेटी,प्रमोद कु΄जाम, वेदप्रकाश ध्रुव, एवल नेताम, केवल नेताम,खिलेश नेताम,विष्णु सिदार, गौतम पोटाई,गेवाराम नेताम, विष्णु नेताम,दिनेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम,कैलाश मरई,विष्णु भास्कर,परसादी राम चन्द्रव΄शी, भाव΄तराम ध्रुव,तिजेन्द्र कु΄जाम, टिकेश मण्डावी,शिव कोर्राम, चन्द्रकिरण नेताम,सविता नेताम, राजकुमार छेदैहा,आशिष मण्डावी सहित नगरी, मगरलोड, धमतरी,कुरूद के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियो΄ के साथ सदस्य मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply