अम्बिकापुर@राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ढ़ प्रान्त का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण अम्बिकापुर में प्रारंभ हुआ

Share

अम्बिकापुर 16 मई 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,छत्तीसगढ़ प्रान्त का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण सोमवार को सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर अम्बिकापुर उदघाटन सत्र में माँ भारती,आद्य सरसंघचालाक पूज्य डॉक्टर केसवराव बलिराम हेडगेवार व द्वितीय सरसंघचालक चालक पूज्य माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर स्वयंसेवकों की प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में मध्य क्षेत्र के प्रचार प्रमुख अशोक पोरवाल का उद्बोधन प्राप्त हुआ उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ग साधना है। 20 दिनों तक चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में 24 घंटे की दिनचर्या होती है इसमें अनेक शब्दों के माध्यम से औपचारिक व अनौपचारिक प्रशिक्षण द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और जो इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं अर्थात ईश्वरीय साधना में रत है। आज के इस उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से वर्गाधिकारी राजीव नंदे जी, वर्गकार्यवाह शगणपति लाल जी एवं प्रांत, विभाग, जिले के दायित्ववान स्वयंसेवक, मुख्य शिक्षक, गण शिक्षक एवं व्यवस्था में लगे हुए सारे स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply