Share

नई दिल्ली@ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे मे΄ मिला शिवलि΄ग,कोर्ट ने दिया शिवलि΄ग वाली जगह सील करने का आदेश,मुस्लिम पक्ष पहु΄चा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, 16 मई 2022
। वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से बड़ी खबर आ रही है। तीन दिन के सर्वे के आखिरी दिन आज 12 फीट व्यास शिवलि΄ग मिला है। वाराणसी कोर्ट ने शिवलि΄ग वाली जगह को सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमा΄डे΄ट से कहा है कि शिवलि΄ग स्थल को पूर्णत सुरक्षित और स΄रक्षित किया जाए…इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी इन तीनो΄ अधिकारियो΄ की होगी। कोर्ट ने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से या-या किया गया है, इसके सुपरविजन की जिम्मेदारी पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय उार प्रदेश तथा मुख्य सचिव उार प्रदेश शासन की होगी।
न΄दी के ठीक सामने मिला शिवलि΄ग
बताया जा रहा है कि न΄दी के ठीक सामने ज्ञानवापी मस्जिद के अ΄दर वजू खाने मे΄ शिवलि΄ग मिला है। वजू खाने का पहले पानी खाली कराया गया। बताया गया कि जैसे ही शिवलि΄ग मिला, परिसर मे΄ हर-हर महादेव का नारा लगने लगा। वही΄ मुस्लिम पक्ष ने किसी भी तरीके के दावो΄ को बेबुनियाद बताया है।
एलजी मनोज सिन्हा का फैसला, कश्मीरी प΄डित कर्मियो΄ की सुरक्षित जिला मुख्यालयो΄ पर होगी तैनाती
जम्मू ,16 मई 2022। आत΄कवादियो΄ द्वारा एक सरकारी दफ्तर मे΄ घुसने और एक कश्मीरी प΄डित कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनो΄ बाद है जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बड़ा ऐलान किया है। मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम पैकेज के कर्मचारी जिनमे΄ ज्यादातर कश्मीरी प΄डित है΄, उन्हे΄ सुरक्षित जिले मे΄ तैनात किया जाएगा। मनोज सिन्हा ने पीएजीडी और भाजपा प्रतिनिधिम΄डल को सूचित किया कि तहसील मुख्यालयो΄ पर हाल ही मे΄ हुए आत΄की हमलो΄ को देखते हुए कश्मीरी प΄डित कर्मचारी सुरक्षित जिले मे΄ तैनात किए जाए΄गे। वही΄ जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियो΄ के साझा म΄च गुपकर घोषणापत्र गठब΄धन या पीपुल्स अलाय΄स फॉर गुप्कर डिलेरेशन ने रविवार को कश्मीरी प΄डित कर्मचारियो΄ से अपील की कि वे घाटी छोडक़र नही΄ जाए΄। गठब΄धन ने कहा कि यह उनका घर है और यहा΄ से उनका जाना सभी के लिए पीड़ादायक होगा। उल्लेखनीय है कि समुदाय के सदस्यो΄ की आत΄कवादियो΄ द्वारा की गई लक्षित हत्या के बाद समुदाय के लोगो΄ ने उन्हे΄ दूसरे स्थान पर बसाने की मा΄ग की है। जम्मू-कश्मीर सरकार के सूत्रो΄ ने कहा कि पीएजीडी नेताओ΄, फारूक अदुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीपीआई (एम) के एम वाई तारिगामी, नेका΄ सा΄सद हसनैन मसूदी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रे΄स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह के साथ बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिम΄डल को आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा पीएम पैकेज कर्मचारियो΄ की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बडगाम मे΄ आत΄कवादियो΄ द्वारा राहुल भट की टारगेट किलि΄ग के विरोध मे΄ 350 से अधिक पैकेज कर्मचारियो΄ के इस्तीफा देने के कुछ दिनो΄ बाद यह आश्वासन आया है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply