अम्बिकापुर,15 मई 2022(घटती-घटना)। घाटपेन्डारी के पास विपरित दिशा में सडक़ किनारे खड़े ट्रक से क्लिंकर लोड ट्रक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में क्लिंकर लोड ट्रक का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलज अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार पिता गोगल उम्र 25 वर्ष देवारी म्योरपुर, सोनभद्र यूपी का रहने वाला था। वह सीजी 15 एडी 6400 ट्रक में खलासी का काम करता था। शनिवार को बोलोदा बाजार से क्लिंकर लोड कर ट्रक चलक अंगद के साथ बिहार जा रहा था। रास्ते में घाटपेन्डारी के पास पहले से विपरित दिशा में सडक़ किनारे खड़े ट्रक क्रमांाक आरजे 02 जीबी 9794 से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में अवधेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान उसकी मौत हो गई।
