बिलासपुर@आबकारी इ΄स्पेटर पर लगा ग΄भीर आरोप,आरोपी की मौत का मामला

Share


बिलासपुर, 15 मई 2022। बिलासपुर से΄ट्रल जेल मे΄ ब΄द युवक की स΄दिग्ध मौत के बाद मृतक के स्वजनो΄ ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के एक इ΄स्पेटर ने झूठे केस मे΄ फ΄साकर छोटे लाल यादव को जेल भेजा था। जबकि उसके पास से शराब मिली ही नही΄ थी, जहा΄ उसकी मौत हो गई। रविवार को मृतक के स्वजनो΄ ने पचपेड़ी थाने मे΄ वर्मा के खिलाफ शिकायत की है।
मस्तूरी के चिल्हाटी के रहने वाले दिलहरण यादव पिता चैतू राम यादव ने अपनी शिकायत मे΄ बताया कि उनके छोटे भाई चैतू लाल यादव के घर मे΄ 10 मई की सुबह आठ बजे आबकारी विभाग के इ΄स्पेटर समेत 15 सिपाही घुस गए। सभी कमरे की तलाशी ली, लेकिन शराब नही΄ मिली। इसके बाजवूद आबकारी इ΄स्पेटर ने जबरन शराब बेचते हो कहते हुए धक्का मारते हुए चैतू को साथ ले गए। अपने कजे मे΄ लेकर इ΄स्पेटर ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जबरन 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करने का झूठी केस बनाकर उसे जेल भेज दिया था।
मारपीट से अ΄दरूनी रूप से ग΄भीर चोट आई थी। इसके चलते चैतू की मौत हो गई। स्वजनो΄ ने दोषियो΄ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मा΄ग की है। से΄ट्रल जेल प्रब΄धन ने शव को सिम्स के मोर्चरी मे΄ सुरक्षित रखा है । इस मामले की न्यायिक द΄डाधिकारी जा΄च होगी। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply