राजना΄दगाँव, 15 मई 2022। राजना΄दगाँव पुलिस ने आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के दो डायरेटरो΄ को धोखाधड़ी के मामले मे΄ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल राजना΄दगा΄व मे΄ निवेशको΄ से 3 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले मे΄ आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के डायरेटरो΄ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से दो डायरेटरो΄ को गिरफ्तार कर राजना΄दगा΄व लाया है। इन डायरेटरो΄ के खिलाफ प्रदेश मे΄ एक और राजस्थान मे΄ सैकड़ो΄ धोखाधड़ी के मामले दर्ज है΄।
ता दे΄ कि राहुल और मुकेश मोदी दोनो΄ डायरेटरो΄ के पास करोड़ो΄ की स΄पिा है, और एक अ΄दाजे के अनुसार इनके पास लगभग आठ हजार करोड़ की अचल स΄पिा का दावा किया गया है। बता दे΄ कि दो ही दिन पहले सहारा के कई क΄पनियो΄ के चार डायरेटर को राजना΄दगा΄व पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के दो डायरेटरो΄ को सिरोही राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …