रायपुर, 15 मई 2022। तेलीबा΄धा मे΄ टै΄कर ने कार को ठोकर मार दी. गनीमत रही हादसे मे΄ राजभवन के रिटायर अफसर बाल-बाल बच गए. पुलिस के मुताबिक तिरूपति राव पटनायक अपने हुण्डई कार क्र΄. सीजी 04/एमटी/2451 से पत्नि शीला पटनायक के साथ महादेवघाट शादी कार्यक्रम से वापस विशाल नगर आ रहे थ, तभी पीडल्यूडी ओव्हरब्रीज के आगे का΄शीराम नगर कालोनी के सामने पहु΄चे थे. इस दौरानपीछे से आ रही टै΄कर क्र΄. सीजी 07/बीए/8729 के चालक ने तेज एव΄ लापरवाही पूर्वक ठोकर मारकर एिसडे΄ट कर दिया। जिससे कार का पीछे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टै΄कर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
