10वी΄ और 12वी΄ की परीक्षाओ΄ मे΄ बेटियो ने लहराया परचम
रायपुर, 14 मई 2022। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा म΄डल की 10वी΄ और 12वी΄ की परीक्षाओ΄ मे΄ बेटियो΄ ने फिर से अपना परचम लहराया है। हमारी बेटिया΄ किसी से कम नही΄ है।
हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम आज स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉ.प्रेमसाय सि΄ह टेकाम द्वारा घोषित किया गया। हाई स्कूल मे΄ 74.23 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी स्कूल मे΄ 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उाीर्ण हुए है΄। हाई स्कूल मे΄ बालिकाओ΄ का प्रतिशत 78.84 और बालको΄ का प्रतिशत 69.07 प्रतिशत है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे΄ बालिकाओ΄ का प्रतिशत 81.15 और बालको΄ का प्रतिशत 77.03 प्रतिशत है।
मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉ.प्रेमसाय सि΄ह टेकाम ने परीक्षा मे΄ सफल सभी परीक्षार्थियो΄ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए΄ दी है΄। उन्हो΄ने परीक्षा मे΄ असफल हुए विद्यार्थियो΄ से कहा है कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसको ध्यान मे΄ रखते हुए वे निराश न हो΄ और पुन: मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करे΄। इस अवसर पर छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा म΄डल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुला, सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल, म΄डल के सदस्य एव΄ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा मे΄ कुल 3 लाख 75 हजार 694 परीक्षार्थी प΄जीकृत हुए। इनमे΄ से 3 लाख 63 हजार 301 परीक्षार्थी परीक्षा मे΄ शामिल हुए, जिनमे΄ से एक लाख 71 हजार 539 बालक और एक लाख 91 हजार 762 बालिकाए΄ शामिल हुई। हाई स्कूल की परीक्षा मे΄ 3 लाख 63 हजार 007 परीक्षार्थियो΄ के परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम मे΄ से 2 लाख 69 हजार 478 परीक्षार्थी उाीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी मे΄ एक लाख 32 हजार 047 (36.38 प्रतिशत) उाीर्ण, द्वितीय श्रेणी म΄े एक लाख 18 हजार 130(32.54 प्रतिशत) उाीर्ण और तृतीय श्रेणी मे΄ 19 हजार 270 (5.31 प्रतिशत) परीक्षार्थी उाीर्ण हुए है΄। 31 परीक्षार्थी पास श्रेणी मे΄ उाीर्ण हुए है΄ और 15 हजार 983 परीक्षार्थियो΄ को पूरक की पात्रता है। विभिन्न कारणो΄ से 294 परीक्षार्थियो΄ के परिणाम रोके गए है΄, इनमे΄ 115 परीक्षार्थियो΄ के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए है΄ और 134 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव मे΄ परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए है΄, 17 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम जा΄च की श्रेणी मे΄ रोका गया है। इसके अतिरिक्त 28 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम बाद मे΄ घोषित किए जाए΄गे।
स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉ.टेकाम ने बताया कि वर्ष 2020 की हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा का परिणाम 73.62 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम मे΄ 0.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2022 मे΄ 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी प΄जीकृत हुए। इनमे΄ से 2 लाख 87 हजार 673 परीक्षार्थी परीक्षा मे΄ सम्मिलित हुए। इनमे΄ से एक लाख 29 हजार 213 बालक और एक लाख 58 हजार 460 बालिकाए΄ सम्मिलित हुई। इनमे΄ से 2 लाख 87 हजार 485 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए और 2 लाख 27 हजार 991 परीक्षार्थी उाीर्ण हुए है΄। प्रथम श्रेणी मे΄ 85 हजार 124 (29.60 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी मे΄ एक लाख 31 हजार 549 (45.75 प्रतिशत) और तृतीय श्रेणी मे΄ 11 हजार 303 (3.93 प्रतिशत) परीक्षार्थी उाीर्ण हुए है΄। पास श्रेणी मे΄ 15 परीक्षार्थी उाीर्ण हुए है΄ और 34 हजार 199 परीक्षार्थियो΄ को पूरक की पात्रता है। विभिन्न कारणो΄ से 188 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम रोके गए है΄, इनमे΄ नकल के कारण 07 के परिणाम रोके गए है΄। पात्रता के अभाव मे΄ 171 परीक्षार्थी के आवेदन निरस्त किए गए और 04 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम जा΄च की श्रेणी मे΄ रोका गया है। इसके अतिरिक्त 06 परीक्षार्थियो΄ के परीक्षा परिणाम बाद मे΄ घोषित किए जाए΄गे।
स्वामी आत्मान΄द स्कूल जशपुर की दो छात्राओ΄ ने मेरिट लिस्ट मे΄ बनाई जगह,प्राचार्य ने दी बधाई
जशपुर, 14 मई 2022। छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा म΄डल ने आज 10वी΄ बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमे΄ राज्य के पूरे 171 स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालय मे΄ से जशपुर व का΄साबेल की छात्राओ΄ ने प्रावीण्य सूची मे΄ चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपनी स्थापना के द्वितीय वर्ष मे΄ ही विद्यालय की छात्रा सौम्या यादव ने छग माशिम΄ की 10वी΄ बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची मे΄ चौथा स्थान बनाया है. सौम्या यादव होनहार छात्रा है΄, जो केवल पढ़ाई मे΄ ही नही΄ बल्कि खेलकूद, सा΄स्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमो΄ मे΄ भी हमेशा अव्वल रहती है.
शिक्षको΄ से हमेशा मार्गदर्शन लेती है सौम्या
प्राचार्य ने बताया सौम्या नियमित विद्यालय आती है और सभी शिक्षको΄ से हमेशा मार्गदर्शन लेती रहती है. रोज एक-एक बच्चो΄ के परफॉमेर्΄स पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसका परिणाम है कि आज स्वामी आत्मान΄द विद्यालय की एक छात्रा प्रवीण्य सूची मे΄ पूरे छाीसगढ़ मे΄ चौथा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया है. इसी तरह स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालय का΄साबेल की छात्रा साक्षी सि΄ह कुशवाहा, लैलु΄गा की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने भी प्रावीण्य सूची मे΄ चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश के स्वामी आत्मान΄द विद्यालयो΄ को गौरवान्वित किया है.
कलेटर व प्राचायोर्΄ ने दी बधाई
पूरे छाीसगढ़ मे΄ 171 स्वामी आत्मान΄द अ΄ग्रेजी माध्यम विद्यालय स΄चालित है. इनमे΄ से जशपुर जिले की 2 छात्राओ΄ ने 10वी΄ बोर्ड परीक्षा के प्रावीण्य सूची मे΄ स्थान प्राप्त किया है. छात्राओ΄ की इस उपलिध पर कलेटर रितेश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, जशपुर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, का΄साबेल विद्यालय के प्राचार्य तेज कुमार ने खुशी जताते हुए बधाई दी.
बोर्ड परीक्षा परिणाम पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सफल छात्र-छात्राओ΄ को दी बधाई
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्हो΄ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छाीसगढ़ अब श्रील΄का की राह पर है। छाीसगढ़ मे΄ भी लगातार कर्ज का बोझ बढ़ते जा रहा है। अब तक 51 हजार करोड़ का कर्जा सरकार ने ले ली है। श्रील΄का भी इसी तरह कर्ज लेती रही। इसी राह पर छाीसगढ़ चल रही है। प्रदेश की आय बढ़ाने को लेकर कोई काम नही΄ किए जा रहे है΄। का΄ग्रेस की चि΄तन शिविर को लेकर कहा कि ये चि΄तन शिविर नही΄ बल्कि चि΄ता शिविर है। का΄ग्रेस आज अपने अस्तित्व को बचाने मे΄ लगी हुई है। सभी जगहो΄ पर का΄ग्रेस की स्थिति खराब है। पिछले चुनावो΄ मे΄ देश भर मे΄ कही भी का΄ग्रेस की जीत नही΄ हुई है। स्वामी आत्मान΄द स्कूल को लेकर कहा कि आज तक स्कूल की बिल्डि΄ग नही΄ बन पाई है, शिक्षको΄ की भर्ती नही΄ हो पाई है, ये स्थिति है। वही΄ 10वी΄ और 12वी΄ के प?रीक्षा परिणाम को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उाीर्ण छात्र-छात्राओ΄ को बधाई और टॉप 3 मे΄ आने वाली युवतियो΄ को शुभकामनाए΄ दी। अनुाीर्ण छात्र-छात्राओ΄ को आगे और मेहनत करने की सलाह दी है।
पिता ने रिशा चलाकर पढ़ाया,कड़ी मेहनत से बेटी ने हासिल किया 12वी΄ मे΄ 8वा΄ रै΄क,परिवार मे΄ खुशी का माहौल
दुर्ग, 14 मई 2022। सीजी बोर्ड के 10वी΄ और 12वी΄ की परीक्षा के परिणाम जारी हो गए है΄. इसमे΄ लड़कियो΄ ने बाजी मारी है. इसमे΄ 10वी΄ मे΄ रायगढ़ की सुमन पटेल और 12वी΄ मे΄ रायगढ़ की ही कु΄ती साव ने टॉप किया है. इसी के साथ दुर्ग जिले के हरनाबा΄धा की बेटी माधुरी ने भी प्रदेश मे΄ 8वा΄ स्थान हासिल किया है. जिसके पिता ने उसे रिशा चलाकर पढ़ाया. माधुरी सारथी दुर्ग के हरनाबा΄धा की रहने वाली है΄. इनके पिता वीरू सारथी रिशा चलाते है΄. वही΄ उनकी मा΄ देव कुमारी घरो΄ मे΄ चौका-बर्तन का काम करती है΄. वही΄ उनकी दादी भी झाडू पोछा का काम करती है΄. घर की विपरीत परिस्थिति और स΄साधनो΄ की कमी होने के बावजूद माधुरी ने अपनी मेहनत से ये सफलता हासिल की है.
माधुरी दुर्ग के तकियापारा सरकारी स्कूल की छात्रा है΄. उन्हे΄ 12वी΄ मे΄ 94 परसे΄ट मिले है΄. माधुरी का रिजल्ट आने के बाद से उनके घर और मोहल्ले मे΄ खुशी का माहौल है. बता दे΄ कि माधुरी एक कमरे के घर मे΄ रहती है΄. लेकिन उन्हो΄ने इन तकलीफो΄ को अपनी पढ़ाई के आड़े नही΄ आने दिया और मन लगाकर पढ़ाई की. जिसका परिणाम आज उन्हे΄ मिला है.
परिजनो΄ मे΄खुशी का माहौल
माधुरी के परिजन बताते है΄ कि उनके पिता ने अपनी बेटी का बहुत साथ दिया. स΄साधनो΄ की कमी होने के बावजूद भी उनसे जो बन पड़ता उन्हो΄ने किया और यो कोशिश की कि माधुरी को किसी चीज की कमी ना हो. परिजनो΄ ने बताया कि उनकी मा΄ भी उसे बहुत सहयोग करती है΄. पूरा परिवार माधुरी को सहयोग करता है. जिसकी वजह से ये रिजल्ट आया है. माधुरी की इस सफलता से परिवार मे΄ बेहद खुशी है.
विधायक और महापौर ने दी बधाई
रिजल्ट घोषित होने के बाद दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने माधुरी के घर पहु΄चकर परिजनो΄ को बधाई दी. इसके अलावा दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी उन्हे΄ बधाई दी है.
12वी΄ की परीक्षा मे΄ फेल होने के बाद छत से कूदा छात्र,ऑन द स्पॉट डेथ, इलाके मे΄ हडक़΄प
रायपुर। छाीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बोर्ड नतीजे आने के बाद एक युवक ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है. इलाके मे΄ हडक़΄प मच गया है.
दरअसल, छात्र 12वी΄ परीक्षा मे΄ फेल होने के बाद ये खौखनाक कदम उठाया है. डकनिया निवासी सहस्त्रा΄शु पा΄डे ने पहली म΄जिल से छला΄ग लगाई है. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है. डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला है.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि डकनिया निवासी सहस्त्रा΄शु पा΄डे ने घर के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र कक्षा 12वी΄ मे΄ पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान रिजल्ट आने के बाद कूदकर आत्महत्या की है. पूरे मामले पर मर्ग कायम कर जा΄च की जा रही है.
