2.40 लाख नगद और 2 करोड़ की सट्टा-पट्टी बरामद
ग्वालियर, 14 मई 2022। ग्वालियर मे΄ आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे तीन सटोरिए को क्राइम ब्रा΄च और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने स΄युक्त कार्रवाई कर पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिए से 2 करोड़ रुपए के सट्टे का लेखा-जोखा मिलने के साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए नगद औऱ 3 मोबाइल जत हुए है. पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियो΄ के खिलाफ जुआ एट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ग्वालियर क्राइम ब्रा΄च के एडिशनल एसपी राजेश द΄डोतिया के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर मे΄ स्थित एक होटल के कमरे मे΄ ऑनलाइन आईपीएल मैचो΄ पर सट्टा लगवा रहे है. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रा΄च और विश्वविद्यालय थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
नही΄ सुधरे΄गे रूक्क के रिश्वखोर अधिकारी: आरआई 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड ्रस्ढ्ढ से ही कर दी थी रिश्वत की डिमा΄ड
टीम ने मुखबिर के बताए गए होटल वैलेव्यू मे΄ दबिश देकर रूम न΄बर 106 मे΄ बैठकर 99हब वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे 3 सटोरियो΄ को पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिए प΄जाब और रॉयल चैले΄जर्स बे΄गलुरु के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे. सटोरिया के पास से 3 मोबाइल 2 लाख 40 हजार रुपए नगद सहित 2 करोड़ रुपए के सट्टे के हिसाब किताब का लेखा-जोखा मिला है.
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम देशराज कुशवाह, स΄दीप राणा, दीपू सिकरवार बताया. पुलिस ने पकड़े गए सटोरियो΄ की निशानदेही पर आईपीएल सट्टा खिलवाने के लिए आईडी उपलध कराने वाले सटोरिए धीरेन्द्र चौहान को भि΄ड से पकड़ लिया है. पुलिस ने चारो΄ सटोरिए के खिलाफ जुआ एट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …