-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 14 मई 2022 (घटती घटना)। छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर निवासी श्रीराम गुप्ता ने 10वीं टॉप टेन में जगह बनाते हुए । 96.83त्न अंक प्राप्त कर दसवें नंबर पर श्रीराम गुप्ता ने आकर न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। वही श्रीराम की कामयाबी से पूरे परिवार एवं विकासखंड में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही श्रीराम ने कहा कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहते हैं। श्रीराम के पिता राजेश गुप्ता पेशे से किराना व्यापारी है। और वह बहुत हर्षित हैं।
