रामानुजगंज@पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार में डेढ़ड़ वर्षीय बच्ची की गई जान

Share


सरगुजा संभाग के कमिश्नर से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
-पृथ्वीलाल केशरी-

रामानुजगंज 14 मई 2022 (घटती घटना)। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर की ग्राम पंचायत पीपरपान में निवासरत पंडो परिवार में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के इलाज के दरमियान जान चली गई जिसकी शिकायत सरगुजा कमिश्नर एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई हैं। उदय कुमार पण्डो प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के द्वारा ग्राम पंचायत पीपरपान निवासी मृतिका भारती पण्डो पिता रामविचार पण्डो उम्र लगभग 1 वर्ष 6 माह जो पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार की सदस्य को तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल सनावल में लेकर गये थे वहां से वाड्रफनगर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रिफर किया गया था। वाड्रफनगर अस्पताल में भारती पण्डो को 5 दिनों तक भर्ती कर इलाज किया गया था और इसके बाद चिकित्सक के द्वारा छुट्टी कर घर भेज दिया गया था। उसके बाद 11 मई 20 22 को भारती पंडो की मृत्यु उसके घर पर ही हो गई। विगत 12 दिनों से मृतिका का बुखार एवं पतला दस्त के साथ लाल मिर्ची की समस्या से ग्रसित थी। डॉक्टरों ने बच्ची के बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसे वाड्रफनगर हॉस्पिटल से छुट्टी कर उसे घर भेज दिया। जबकि शिशु रोग विशेषज्ञ कि सलाह लेनी चाहिए। उक्त संस्था में शिशु रोग विशेषज्ञ का अभाव है इलाज कर रहे डॉक्टरों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करना था और इन्होंने उसे उसके घर रेफर कर दिए जिसका परिणाम यह हुआ कि बच्ची की अपनी जान गवानी पड़ी। भारती पण्डो के मौत के संबंध में बारीकी से जांच करने की आवश्यकता है। उदय कुमार पण्डो प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के द्वारा मृतिका भारती पण्डो के मौत के संबंध में जांच कर लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार का लापरवाही न हो।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply