रायपुर@छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी स΄घ ने 5 सूत्रीय मा΄गो΄ को लेकर डीकेएस अधीक्षक को सौ΄पा ज्ञापन

Share


रायपुर, 13 मई 2022। छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी स΄घ ने अपनी विभिन्न मा΄गो को लेकर शुक्रवार को डीकेएस अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौ΄पा. स्वास्थ्य कर्मचारी स΄घ के प्रा΄ताध्यक्ष ओपी शर्मा और अश्विनी गुर्देकर ने अस्पताल कर्मचारियो΄ के साथ विभिन्न मा΄गो΄ के निराकरण के लिए उन्हे΄ ज्ञापन सौ΄पा.
स्वास्थ्य कर्मचारियो΄ की मा΄ग :
अस्पताल के नसिर्΄ग कर्मचारियो΄ को समयमान वेतनमान का लाभ अब तक नही΄ मिला है. इसलिए समयमान वेतनमान के पात्र समस्त कर्मचारियो΄ को अतिशीघ्र इसका लाभ दिया जाए.
चिकित्सालय मे΄ दैनिक वेतन और आउटसोसिर्΄ग से कार्यरत नसिर्΄ग कर्मचारियो΄ के साथ-साथ सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो΄ को नियमित नियुक्तियो΄ मे΄ विशेष प्राथमिकता देते हुए चिकित्सालय के सभी पदो΄ पर नियमित भर्ती कि जाए.
नियमित कर्मचारियो΄ को हर महीने सैलरी स्लिप दी जाए.
अस्पताल स्टाफ के वाहनो΄ की पाकिर्΄ग के लिए उचित पाकिर्΄ग स्थल उपलध कराया जाए.
चिकित्सालय के सुरक्षा कर्मियो΄ को साप्ताहिक अवकाश नही΄ मिल रहा है. मा΄ग की गई है कि डीकेएस अस्पताल के सभी सुरक्षाकर्मियो΄ को नियमानुसार साप्ताहिक अवकाश दिया जाए.
शासन को प्रेषित किया गया है पत्र
इस दौरान डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि समयमान वेतनमान कि कार्रवाई चल रही है. जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा. उन्हो΄ने बताया कि डीकेएस अस्पताल मे΄ नियमित/स΄विदा नियुक्तियो΄ के लिए शासन को पत्र पेषित किया गया है. सुरक्षा कर्मियो΄ के अवकाश पर कहा कि साप्ताहिक अवकाश सबका अधिकार है. इसके लिए ठेकेदार को बोला जाएगा.
स΄घ ने जताया आभार
इस दौरान अश्विनी गुर्देकर उप प्रा΄ताध्यक्ष, विभा सहाय प्रा΄तीय स΄योजक नसिर्΄ग प्रकोष्ठ के साथ-साथ प्रवीण साहू, गौतम च΄द्राकर, नरेश नेताम, रोहित वर्मा, प्रवीणा मिश्रा, कविता निषाद आदि कर्मचारी उपस्थित थे. स΄घ की सभी मा΄गो΄ पर सकारात्मक पहल के लिए छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी स΄घ डॉ. शिप्रा शर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply