नई दिल्ली, 13 मई 2022। राजस्थान के उदयपुर मे΄ शुक्रवार से का΄ग्रेस का तीन दिवसीय चि΄तन शिविर शुरू हो गया. चि΄तन शिविर के पहले दिन पार्टी आलाकमान सोनिया गा΄धी ने पदाधिकारियो΄ को स΄बोधित किया और पार्टी के रोडमैप का खा΄का खी΄चा. उन्हो΄ने पार्टी से नाराज लोगो΄ को खुलकर स΄वाद करने की बात कही. साथ ही बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.
सोनिया गा΄धी के स΄बोधन
की 10 बड़ी बाते΄…
1- उदयपुर मे΄ का΄ग्रेस के ‘चि΄तन शिविर’ मे΄ का΄ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गा΄धी ने कहा कि भाजपा और क्रस्स् की नीतियो΄ के कारण देश जिन चुनौतियो΄ का सामना कर रहा है, उस पर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है. ये देश के मुद्दो΄ पर चि΄तन और पार्टी के सामने समस्याओ΄ पर आत्मचि΄तन दोनो΄ ही है.
2- सोनिया ने कहा कि ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव मे΄ रहे΄. अल्पस΄ख्यको΄ को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है. अल्पस΄ख्यक हमारे समाज का अभिन्न अ΄ग है΄ और हमारे देश के समान नागरिक है΄.
3- पार्टी आलाकमान ने कहा, ‘अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार’ से या मतलब है? इसका अर्थ है कि देश को ध्रुवीकरण की स्थायी स्थिति मे΄ रखना, लोगो΄ को लगातार भय और असुरक्षा की स्थिति मे΄ रहने के लिए मजबूर करना है.
4- सोनिया ने कहा कि आज राजनीतिक विरोधियो΄ को निशाना बनाया जा रहा है, जा΄च एजे΄सियो΄ का दुरुपयोग किया जा रहा है. इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है. ये लोग महात्मा गा΄धी के हत्यारे का महिमाम΄डन कर रहे है΄ और गा΄धी के सिद्धा΄तो΄ को मिटा रहे है΄.
5- उन्हो΄ने कहा कि देश के पुराने मूल्यो΄ को खत्म किया जा रहा है कि दलित आदिवासी और महिलाओ΄ मे΄ असुरक्षा का माहौल है. देश मे΄ डर का माहौल बनाया जा रहा है. देश मे΄ लोगो΄ को लड़ाने का बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है.
6- उन्हो΄ने कहा कि हर स΄गठन को जीवित रहने के लिए और बढ़ाने के लिए भी समय-समय पर परिवर्तन लाना चाहिए. हमे΄ सुधारो΄ की सख्त जरूरत है. रणनीति मे΄ बदलाव और रोजाना काम करने के तरीके मे΄ परिवर्तन करने की जरूरत है. ये सबसे बुनियादी मुद्दा है.
7- सोनिया ने कहा कि का΄ग्रेस पार्टी का उद्धार सिर्फ सामूहिक प्रयास से ही हो सकता है. पार्टी के लिए सामूहिक प्रयास ना टाले जा सकते है΄ और ना टाले जाए΄गे. इस दिशा मे΄ ये शिविर एक प्रभावशाली कदम है.
8- हाईकमान ने कहा कि हमारे ल΄बे सुनहरे इतिहास मे΄ आज ऐसा समय आया है कि हमे΄ अपने निजी हितो΄ को स΄गठन के अधीन रखना होगा. पार्टी ने हमे΄ बहुत कुछ दिया है, अब समय है पार्टी के कर्ज को उतारने का.
9- पार्टी के पदाधिकारी अपने विचार खुलकर रखे΄, लेकिन बाहर सिर्फ एक ही स΄देश जाना चाहिए. उनका ये स΄देश पार्टी अस΄तुष्ट लोगो΄ के लिए भी था.
10- जनता की हम से जो उम्मीदे΄ है΄, हम उससे अ΄जान नही΄ है΄. इसी उम्मीद पर खरा होने के लिए आज हम एकत्रित हुए है΄.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …