बैकुण्ठपुर@कृषि महाविद्यालय कोरिया में मनाया गया 9 वां स्थापना दिवस

Share


-नगर संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 13 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले का एकमात्र कृषि महाविद्यालय के नौंवे स्थापना दिवस 10 मई को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम डॉ. पी.के. जायसवाल, अधिष्ठाता राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अम्बिकापुर के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. केशव चंद्र राजहंस, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया के विशिष्ट आतिथ्य में तथा डॉ. डीके गुप्ता, अधिष्ठाता स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कोरिया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पर्पित कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मान में राजकीय गीत अरपा, पयरी के धार का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। उदबोधन की कड़ी में डॉ. एन. के. मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, पादप रोग विज्ञान द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं परीक्षा संबंधी गतिविधियों एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र, लोहारी के उपलब्धियों को संक्षिप्त में प्रस्तुत किया गया। डॉ. डीके गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरिया द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं जैसे महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बालक एवं बालिका छात्रावास को खोले जाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, डॉ. केशव चंद्र राजहंस द्वारा छात्र जीवन में सफलता की कुंजी जैसे कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का छात्र जीवन में अनुसरण करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ.पी.के. जायसवाल जो इस महाविद्यालय के द्वितीय अधिष्ठाता रहे हैं, के द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में किस प्रकार महाविद्यालय का आधारशीला रखा गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय, कोरिया के अन्य स्टॉफ डॉ. एस.के. घृतलहरे, डॉ. संदीप नवरंग, अंकुर गुप्ता, डॉ. सुनिधी मिश्रा, डॉ. जान्हवी, डॉ. जयन्त राजवाड़े, डॉ. अमित कुमार पैंकरा, कु. शिवानी यादव, के.पी.पाण्डे, के. पी. नामदेव, नितिन यादव, विजय कुजूर, श्रीमती पूनम सिंह, प्रभात गुप्ता, श्रीमती उर्मिला, झग्गर साय, दीपक एवं सुदामा आदि उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र, कोरिया से डॉ. विजय अनंत, विषय वस्तु विशेषज्ञ, डोमन टेकाम, कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें 150 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दिया गया जैसे लोक गीत, लोक नृत्य, वेस्टर्न सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस इत्यादि का प्रस्तुतीकरण हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply