रामानुजगंज 12 मई 2022 (घटती घटना)। जिला मुख्यालय बलरामपुर के रक्षित केंद्र परेड ग्राउंड में पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का फूल रिहर्सल किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का फुल रिहर्सल अभ्यास कराया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक कार्यालय,थाना चौकी रछित केंद्र बलरामपुर के पुलिस बल को बलवा की स्थिति उतपन्न होने पर पृथक-पृथक टीम द्वारा बलवाइयों से निपटने का अभ्यास किया गया। रिहर्सल उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बलवा की स्थिति उत्पन्न होने पर क्या क्या कार्यवाही की जाती है के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। उक्त रिहर्सल् कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद सूर्यवंशी,उप पुलिस अधीक्षक अजाक जितेंद्र खुटे,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्योत्सना चौधरी एवं रक्षित केंद्र बलरामपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …