मृतक घर में अक्सर मोबाइल में रहता था व्यस्त,पिता ने लगाई थी फटकार
अंबिकापुर 13 मई 2022 (घटती-घटना)। शहर के ब्रेजपारा तालाब में लापाता किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर मोबाइल पर तरह-तरह का गेम देखते रहता था। इसे लेकर पिता ने बुधवार की रात को फटकार लगाई थी। इसी बात को लेकर किशोर गुरुवार की सुबह से लापाता था। परिजन इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। हालांकि घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम से जांच कराई है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसकी जानकारी हो पाएगी।
जानकारी के अनुसार शहर के मोमिनपुरा निवासी मुजम्मिल हसन पिता मो. अयूब उम्र 17 वर्ष वह अक्सर मोबाइल पर व्यस्थ रहता था। वह इसी वर्ष 10वीं का परीक्षा भी दिया था। मुजमिल अक्सर घर में रहकर मोबाइल में ही व्यस्त रहता था। बुधवार की रात पिता घर पहुंचा तो मुजमिल मोबइल देख रहा था। इसे देख कर पिता ने नाराजगी व्यक्त की। पिता ने कहा कि अक्सर तुम मोबाइल पर ही व्यस्त रहते हो। घर से बाहर भी निकाला करो और लोगों से मिला जुआ करो। इस बात को लेकर मुजमिल नाराज हो गया और रात का खाना भी नहीं खाया। दूसरे दिन गुरुवार की अहले सुबह किशोर परिजन को बिना बताए घर से कहीं निकल गया। जो वापस नहीं लौटा। पूरे दिन परिजन खोजते रहे। शाम तक जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 363 कायम कर किशोर की तलाश कर रही थी। तभी शुक्रवार की सुबह शहर के ब्रेज तालाम में पानी के ऊपर आस पास के लोगों ने लाश देखा। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसकी पहचान मुजमिल हसन के रूप में की गई। लापाता किशोर की लाश मिलने की सूचना पर एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक व कोतवाली टीआई भारद्धाज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट एसके सिंह से जांच कराई है। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।