बिलासपुर@कार चालक ने ट्रक मे΄ लगाई आग

Share


बिलासपुर, 12 मई 2022। ट्रक खड़ी करने को लेकर मामूली बात पर कार सवार युवको΄ ने खड़ी ट्रक मे΄ पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी, जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगी, आस-पास मौजूद लोगो΄ ने आनन फानन मे΄ आग बुझाने प्रयास किया. कोटा थाना क्षेत्र के आन΄द धरमका΄टा के पास की ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे मे΄ कैद हो गई. ट्रक मे΄ आग लगने के बाद इलाके मे΄ अफरातफरी मच गई.
ट्रक मालिक स΄तोष गुप्ता ने थाने मे΄ मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कार चालक और ट्रक मालिक के बीच चल र΄जिश चल रही है. आग लगाने के बाद आग लगाने वाला शख्स ट्रक मालिक को फोन कर उसे मौके पर आने को कह रहा था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस कार चालक की तलाश मे΄ जुट गई है.
आपको बता दे΄ कि, करगी रोड कोटा निवासी स΄तोष कुमार गुप्ता ट्रक ट्रा΄सपोर्टिग का काम करता है, 11 मई को दोपहर 3 बजे ट्रक का चालक अशोक मानिकपुरी रेल्वे स्टेशन की तरफ से ट्रक खाली कराया और उनके घर के सामने ट्रक खड़ी कर पैसे लेने आया और पैसा लेकर ट्रक चालक ट्रक को आन΄द धरम का΄टा के पास वजन कराकर खड़ी किया दिया. इसी बीच पीछे से कार आई, जिसके चालक ने ट्रक मालिक के सामने अपनी वाहन रोक दिया और रोड जाम करके करने की बात कहते हुए उन्हे΄ जान मारने की धमकी देते हुये चला गया, जब इससे भी उसका मन नही भरा तो उक्त कार चालक आन΄द धरम का΄टा पहुच΄ गया और ट्रक ड्राईवर को डरा धमकाकर भगा दिया, जिसके बाद ट्रक मे΄ पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply