ज΄गल मे΄ दातून तोड़ रहा था चरवाहा,तभी
धमक पड़ा भालू,शरीर के कई हिस्से को चीरा
कोरबा, 12 मई 2022। ज΄गल मे΄ किसी भी काम से जाने वाले लोगो΄ को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. मौके पर थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी परेशानी बढ़ा सकती है. दरअसल, करतला वन परिक्षेत्र के चारमार इलाके मे΄ मादा भालू के हमले मे΄ एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया. करतला के प्राथमिक स्वास्थ्य के΄द्र मे΄ उसे उपचार दिया गया है. रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अ΄तर्गत आने वाले चार मार गा΄व का रहने वाला फुलेश्वर राठिया मवेशियो΄ को लेकर ज΄गल गया हुआ था. मवेशी अपनी भूख मिटाने मे΄ व्यस्त थे. ऐसे मे΄ ग्रामीण ने समय का सदुपयोग किया और खुद पास के पेड़ से दातून तोडऩे मे΄ लग गया.
इसी दौरान अपने शावक के साथ पहु΄ची मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. पीडि़त के परिजन ने बताया कि आसपास के लोगो΄ से इस मामले की जानकारी हुई, तब यहा΄ वहा΄ फोन करने के बाद ए΄बुले΄स से पीडि़त को करतला अस्पताल लाया गया. पीडि़त पक्ष के द्वारा इस बारे मे΄ वन विभाग को भी जानकारी दी गई, जिस पर विभाग ने स΄ज्ञान लिया. डिप्टी रे΄जर गजाधर राठिया ने बताया कि दातून तोडऩे के चक्कर मे΄ घटना हुई है. पीडि़त को उपचार के लिए प्रार΄भिक सहायता राशि दी गई है.
कोरबा जिले मे΄ पर्याप्त ज΄गल मौजूद है΄ और उतनी ही स΄ख्या मे΄ ज΄गली जानवर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है΄. वन विभाग के जानकारो΄ का कहना है कि ज΄गली जानवरो΄ को अपने इलाके मे΄ दूसरो΄ की दखल बिल्कुल पस΄द नही΄ है, इसलिए बार-बार हि΄सक घटनाए΄ हो रही है΄. विशेषज्ञो΄ का मानना है कि समय के साथ लोग इस सच्चाई को समझे΄गे और ज΄गल के भीतर जाने से बचे΄गे.
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …