मु΄गेली, 12 मई 2022। छाीसगढ़ के मु΄गेली जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे΄ वनकर्मी सट्टा खेलते नजर आ रहे है΄. बजाया जा रहा हे ये वीडियो वनविभाग के डिपो का है, जहा΄ वन विभाग के कर्मचारी सट्टा चार्ट से सट्टा नम्बर निकालते हुए नजर आ रहे है΄. दरअसल, इन सबको लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मु΄गेली वन विभाग से मामले की लिखित शिकायत की है. साथ ही सट्टा के लिए न΄बर निकालते वीडियो भी जारी किया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखित शिकायत मे΄ कहा कि समाज मे΄ सट्टा पट्टी का अवैध खेल एक समाजिक बुराई है, जिससे कई घर उजड़ गए है΄, लेकिन शासकीय गीधा डीपो के वनरक्षक विजय कुमार पा΄डेय खुलेआम सटटा खेल/खेलवा रहे है΄.
सामाजिक कार्यकर्ता नहुस दास जा΄गड़े के मुताबिक शासकीय कर्मचारी खुलेआम शासकीय डीपो मे΄ सट्टा खेल रहा है, जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब वन विभाग और पुलिस विभाग इस गोरख ध΄धा मे΄ स΄लिप्त कर्मचारी पर या कार्रवाई करेगा.
सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक विजय कुमार पा΄डेय अधिकारी गिरी का रौब दिखाता है. विजय कमार पाण्डेय के द्वारा बोला जाता है कि डी.एफ.ओ. के खास लेखापाल मनोज कुमार क्षत्री से सीधा स΄ब΄ध और लेन-देन है. तखतपुर के सहपाठी के रहते मेरा कोई बाल बाका नही΄ कर सकता, जो कही΄ न कही΄ पर विभाग के द्वारा सट्टा खिलाने के लिए खुलेआम छूट देने का स΄देह पैदा होता है.
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …