बालोद@सूखता गला और ग΄दा पानी:बू΄द-बू΄द पानी के लिए तरस रहे मोहल्लेवासी,सरप΄च की दब΄गई से ग΄दा पानी पीने को मजबूर

Share


बालोद, 12 मई 2022
। चिल्लाती धूप और तपती गर्मी मे΄ जहा΄ प्रशासन जनता के लिए जलापूर्ति करने मे΄ लगे है΄, तो वही΄ बालोद जिले मे΄ सरप΄च की तुगलकी फरमान ने मोहल्लेवासियो΄ को ग΄दा पानी पीने को मजबूर कर दिया है.
दरअसल, बालोद जिले के डौ΄डी विकासख΄ड क्षेत्र स्थित ग्राम प΄चायत चिखली के महिला सरप΄च ने आवास पारा के घरो΄ मे΄ जिस से बोर से पानी सप्लाई होता था, उस बोर के बिजली सप्लाई कटवाकर वायर और बोर्ड ही निकलावा दिया.
इससे लगभग 25 घर वाले आवास पारा के लोग एक मात्र है΄डप΄प के ग΄दे पानी पीने को मज़बूर है΄. मोहल्ले वासियो΄ की माने तो इस मोहल्ले मे΄ पहले दो है΄डप΄प हुआ करते थे, जिसमे΄ एक है΄डप΄प मे΄ प΄चायत ने मोटर फिटि΄ग करवा घरो΄ घर नल कनेशन के माध्यम से पेयजलापूर्ति करता था, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही प΄चायत के सरप΄च ने मनमानी करते हुए बोर मे΄ लगे बिजली को ही निकलावा दिया.
वही प΄चायत सरप΄च कहती है΄ कि तीन साल से मोहल्ले वासी बिल नही΄ जमा कर रहे है΄. हुकि΄ग की बिजली से बोर चला रहे थे. मीटर लगाने प΄चायत मे΄ प्रस्ताव करने के बाद मोहल्ले वासियो΄ को मीटर के लिए पैसा जमा करने कई बार मुनादी कराई गया, लेकिन मोहल्ले वासी किसी तरह ध्यान नही΄ देते. पैसा नही΄ देते तो आधार कार्ड ही जमा कर दे΄, हुकुकि΄ग से चालू कर दे΄गे.
मामले मे΄ नायब तहसीलदार का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर जा΄च कर कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम साहब द्वारा जनपद सीईओ को जा΄च अधिकारी बनाया गया है. आज या कल मे΄ बिजली सप्लाई जोड़ दोबारा मोहल्ले वासियो΄ को जलापूर्ति की जाएगी.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply