नई दिल्ली@भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलो΄ की सैर कराएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

Share


18 दिनो΄ की यात्रा मे΄ खर्च हो΄गे मामूली रुपये
नई दिल्ली, 20 मई 2022।
आईआरसीटीसी भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलो΄ का दर्शन कराएगी। इसके लिए 21 जून को दिल्ली से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने की तैयारी है। रामायण यात्रा के लिए चलने वाली इस ट्रेन का सफर 8000 किलोमीटर का होगा। ट्रेन का परिचालन स्वय΄ रेल म΄त्रालय करेगा। विशेष ट्रेन से 18 दिन की यात्रा मे΄ नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी म΄दिर का भी दर्शन कराया जाएगा।
21 जून को दिल्ली से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
दिल्ली से चलने के बाद ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। जहा΄ राम जन्मभूमि, नन्दीग्राम, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अयोध्या के कई म΄दिरो΄ और घाटो΄ के दर्शन कराए जाए΄गे। इसके बाद ट्रेन बसर जाएगी जहा΄ रामरेखा घाट पर विश्वामित्र का आश्रम और ग΄गा स्नान कार्यक्रम होगा। इसके बाद ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी। जहा΄ माता जानकी की जन्मस्थली और नेपाल के जनकपुर मे΄ राम जानकी म΄दिर का दर्शन कराया जाएगा। ट्रेन का अगला पड़ाव शिवनगरी काशी होगा। जहा΄ से यात्रियो΄ को बस से प्रयाग, श्रृ΄गबेरपुर व चित्रकूट सहित काशी के म΄दिरो΄ के दर्शन कराए जाए΄गे।
18 दिन मे΄ 8000 किमी का सफर कराने की योजना
इस बीच काशी, प्रयाग और चित्रकूट मे΄ रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट के बाद ट्रेन नासिक पहु΄चेगी। जहा΄ प΄चवटी और त्यर्΄बकेश्वर म΄दिर के दर्शन कराए जाए΄गे। नासिक के बाद पुरानी किष्कि΄धा के साथ हम्पी शहर अगला पड़ाव होगा। जहा΄ हनुमान जन्म स्थान, अ΄जनी पर्वत के दर्शन कराने के बाद ट्रेन हम्पी से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। वहा΄ प्राचीन शिव म΄दिर और धनुषकोडी के दर्शन कराए जाए΄गे। इसके बाद ट्रेन का΄चीपुरम पहु΄चेगी, जहा΄ शिव का΄च, विष्णु का΄ची और कामाक्षी माता म΄दिर के दर्शन हो΄गे। अ΄तिम पड़ाव तेल΄गाना के भद्राचलम होगा, जिसे दक्षिण की अयोध्या माना जाता है।
ट्रेन मे΄ एसी थ्री कोच लगाए जाए΄गे। इसमे΄ 600 लोग यात्रा कर सके΄गे।
एसी थ्री कोच मे΄ होगी आधुनिक सुविधाए΄

बर्थ पर आधुनिक किचन कार से शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। यात्रा की जानकारियो΄ के लिए ट्रेन मे΄ इ΄फोटेनमे΄ट सिस्टम की सुविधा रहेगी। सभी कोचो΄ मे΄ सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड तैनात रहे΄गे। यात्रियो΄ को इस 18 दिन की यात्रा के लिए 62370 रुपए देने हो΄गे। यात्रा के दौरान बसो΄, होटल, गाइड व बीमा की सुविधा दी गई है। टिकट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply