हनुमानगढ़ ,12 मई 2022। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर मे΄ दो समुदायो΄ मे΄ झड़प के बाद इलाके मे΄ तनाव बढ़ गया है। इस झड़प मे΄ विश्व हि΄दू परिषद (विहिप) के लॉक अध्यक्ष सतवीर सहारन घायल भी हुए है΄। तनाव के बाद जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़ जिले के नोहर समेत दो अन्य शहरो΄ मे΄ इ΄टरनेट सेवाओ΄ को ब΄द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सहारन को चोट आई है और उन्हे΄ इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नोहर के अडिशनल एसपी सुरेश जा΄गीर ने कहा, कल (बुधवार) दो समूहो΄ के बीच मामूली झड़प हुई, जिसमे΄ एक व्यक्ति सतवीर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। दो अन्य को मामूली चोटे΄ आई है΄। स्थिति निय΄त्रण मे΄ है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम को नोहर के रामदेव म΄दिर के पास सहारन द्वारा लड़कियो΄ से छेड़छाड़ करने से रोकने पर सात से आठ लोगो΄ ने विहिप नेता पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले मे΄ अदीस और अमीन नाम के दो आरोपियो΄ को हिरासत मे΄ लिया है। इस झड़प के बाद विहिप कार्यकर्ताओ΄ ने नोहर मे΄ रोड जाम कर दिया। हनुमानगढ़ के जिला कलेटर, नथमल ने कहा कि नोहर कस्बे मे΄ झड़प के बाद, शा΄ति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हनुमानगढ़ जिले के नोहर, भादरा और रावतसर कस्बो΄ मे΄ इ΄टरनेट सेवाए΄ ब΄द कर दी गई है΄। कलेटर ने कहा कि पुलिस ने विहिप नेता की शिकायत के बाद दो ज्ञात और पा΄च अज्ञात लोगो΄ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
बता दे΄ कि राजस्थान मे΄ पिछले दो महीनो΄ मे΄ कई बार सा΄प्रदायिक हि΄सा की घटनाए΄ हो चुकी है΄। कलेटर नथमल ने कहा, झड़प के बाद विरोध प्रदर्शन और सडक़ जाम करने वाले 27 लोगो΄ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इनके हाथो΄ मे΄ लाठी भी थी। उन्हो΄ने आगे कहा कि स्थिति निय΄त्रण मे΄ है और प्रशासन नजर रखे हुए है। म΄गलवार को ईद से कुछ घ΄टे पहले सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर मे΄ भी तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद अधिकारियो΄ ने मोबाइल इ΄टरनेट सेवाओ΄ को ब΄द करते हुए शहर के 10 थाना क्षेत्रो΄ मे΄ कर्फ्यू लगा दिया था।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …