- हाई प्रोफाइल मामले में गठित जांच दल में किया गया आंशिक संशोधन।
- संयुक्त संचालक डीएस मराबी होंगें जांच दल के प्रमुख,संयुक्त सचिव पीएस ध्रूव को बनाया गया था दल प्रमुख।
- पीएस ध्रूव के नव गठित एमसीबी जिले के ओएसडी बनाए जाने के कारण किया गया संशोधन।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 12 मई 2022 (घटती-घटना)। भुवनेश यादव के महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव बनने के बाद में विभाग में दिन-ब-दिन बदलाव देखने को मिल रहा, तात्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो एंव निलंबित पर्यवेक्षक अफरोज कुरैशी, सहायक ग्रेड 03 माहेश्वरी राजवाड़े के उपर कार्यवाही जांच दलों के आने के बाद, पूर्व सचिवों के कार्यप्रणाली से थी शिकायतकर्ता को नाराजगी, तीन सालों से प्रकरण को जान बूझकर रखते थे ठंडे बस्ते में, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही पर अभिनव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झण्डा नहीं बल्कि पुष्प गुच्छ से करेंगे स्वागत, अगर दोषियों को संरक्षण दी गई और गलत प्रतिवेदन दिया गया तो शिकायतकर्ता अभिनव अपने काले झण्डे दिखाने के निर्णय पर रहेंगे अडग़ि। बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिव भुवनेश यादव के नेतृत्व में बनी जांच दल क्या शिकायतकर्ता को अपने आगमन के पूर्व समय देकर अवगत कराएगी या फिर औचक पहुंचेगी या फिर कहीं खानापूर्ति तो नहीं की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी भवन पोताई में बरती गई अनियमितता और आंगनबाड़ी केंद्र गिद्धडांड में गलत तरीके से की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में मनेन्द्रगढ़ परियोजना इस तरह पूरे प्रदेश में हाई प्रोफाइल हो जाएगा ,किसी ने भी ना सोचा था और ना ही उसका आंकलन किया था। सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग भुवनेश यादव के द्वारा अपने संवेदनशील होने का परिचय देने के साथ ही शिकायतकर्ता अभिनव पी द्विवेदी के द्वारा पूर्व में किए गए सभी शिकायतों पर तीन सदस्यीय दलों का गठन कर दिया गया है। पूर्व में गठित दल में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सचिव पी एस ध्रुव, संयुक्त संचालक डी एस मराबी एंव संयुक्त संचालक भावेश दुबे को शामिल किया गया था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाते हुए नवगठित जिला एमसीबी यानी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए राज्य शासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ भाप्रसे के संयुक्त सचिव पी एस ध्रुव को नवगठित जिले के ओएसडी बनाए जाने के कारण पूर्व में जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। अब दल में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डी एस मराबी को दल प्रमुख बनाने के साथ सहायक संचालक सुनील शर्मा को दल में शामिल किया गया है।
जाँच दल गठन में संवेदनशील महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव भुवनेश यादव
का है योग दान
महिला एवं बाल विकास विभाग में पूर्व में पदस्थ रहे सचिवों के कार्यप्रणाली और पूर्व में किए जा रहे, शिकायतों पर कार्यवाही ना होना और दोषियों को बचाने से शिकायतकर्ता की शासन प्रशासन से नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि शिकायतकर्ता का शासन से मानो भरोसा ही उठ गया जिस कारण से शिकायतकर्ता को ऐसा कड़ा कदम उठाने को विवश होना पड़ा है। शिकायतकर्ता अभिनव का कहना है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में नवपदस्थ सचिव भुवनेश यादव के द्वारा मनेन्द्रगढ़ परियोजना में पदस्थ लिपिक रामावतार यादव को निलंबन करना और जांच दल का गठन करने और कार्यवाही में तेजी लाने से थोड़ी उम्मीद शासन प्रशासन पर बनी है। वहीं सचिव भुवनेश यादव के पास कई अन्य विभागों का प्रभार होने बावजूद भी अपने संवेदनशील होने का परिचय और लंबित मामलों को युद्ध स्तर पर निपटारा करने का जिस तरह का प्रयास किया जा रहा है,इससे कहीं न कहीं कहा जा सकता है कि सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग भुवनेश यादव अपने संवेदनशील होने का परिचय दे रहे और अपने कार्य के प्रति पदीय कार्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने की ओर सदैव अग्रसर रहते हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि पिछली बार भी सहायक संचालक रामजतन कुशवाहा के नेतृत्व में बनी टीम में वर्तमान जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा बेहार भी शामिल थीं, जिसमें जांच दल के प्रमुख के द्वारा नोटशीट में लिखे गए कंडिकाओं से ही शिकायतकर्ता ने नाराजगी जाहिर की थी और इसी बात को लेकर संचालक दिव्या मिश्रा और सहायक संचालक रामजतन कुशवाहा के उपर भ्रष्टाचारियों और दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है।
निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें
शिकायतकर्ता अभिनव पी द्विवेदी ने कहा है कि गठित जांच दलों के द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही अगर की जाती है तो शिकायतकर्ता अभिनव पी द्विवेदी अपनी नाराजगी समाप्त कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झण्डे दिखाए जाने के निर्णय को बदल कर मुख्यमंत्री के जिले आगमन पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त करेंगे। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि अगर दोषियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया और मामले में गलत प्रतिवेदन दिया गया तो शिकायतकर्ता अपने काले झण्डे दिखाने के निर्णय पर अडिग रहेंगे।
तात्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो एंव निलंबित पर्यवेक्षक अफरोज कुरैशी, सहायक ग्रेड 03 माहेश्वरी राजवाड़े के उपर कब कार्यवाही होगी के ज़बाब में सचिव भुवनेश यादव ने कहा है कि जाँच टीम को अधिकृत कर दिया गया है जाँच टीम के निष्कासन अनुसार आवश्यक कार्रवाई
की जाएगी।
भुवनेश यादव
सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग