मनीला मे΄ हुई बैठक मे΄ मिली अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 12 मई 2022। देश मे΄ निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने वाला भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई ) अब वैश्विक स्तर पर भी चुनाव सुधारो΄ से जुड़ी मुहिम की अगुवाई करेगा। आसियान देशो΄ मे΄ चुनावी प्रक्रिया को सशक्त बनाने से जुड़े स΄गठन एसोसिएशन आफ आसियान इलेशन अथारिटीज (एएईए) का अगले दो सालो΄ के लिए अध्यक्ष भारत निर्वाचन आयोग को बनाया गया है।
मौजूदा समय मे΄ एएईए का अध्यक्ष मनीला निर्वाचन आयोग है। यह ऐलान मनीला मे΄ आयोजित स΄गठन की महासभा मे΄ किया गया है। एसोसिएशन आफ आसियान इलेशन अथारिटीज का गठन 1998 मे΄ किया गया था। मौजूदा समय मे΄ करीब 20 देश इसके सदस्य है। भारत निर्वाचन आयोग इसका स΄स्थापक सदस्य है। इससे पहले वर्ष 2011-13 के बीच भी भारत एएईए का अध्यक्ष रह चुका है।
यह घटनाक्रम ऐसे व?त मे΄ सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रो΄ के स΄गठन (आसियान) के नेताओ΄ से मुलाकात करने वाले है΄। मौजूदा व?त मे΄ रूस यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर मे΄ हालात खराब हो गए है΄। सामरिक, आर्थिक, मानवीय और कूटनीतिक समस्याओ΄ से पूरी दुनिया बेहाल है। अमेरिका इस बात को लेकर सक्रिय नजर आ रहा है कि इ΄डो पैसिफिक मे΄ चीन का दबदबा नही΄ बढऩे पाए।
