रामानुजगंज@राज्य वन सेवा एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी घोषित

Share

रामानुजगंज 12 मई 2022 (घटती घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य वन सेवा (सहायक वन संरक्षक) एसोसिएशन की बैठक काष्ठागार अंबिकापुर के सभाकक्ष में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस.बी.पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन की संभागीय कार्यकारिणी का गठन करते हुये संभागीय अध्यक्ष अशोक तिवारी,सचिव बृजेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अंबष्ट, मीडिया प्रभारी श्रीमती जैनी ग्रेस कुजुर, कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष भगत, नवीन निराला, अखिलेश मिश्रा, के.एस.कँवर, को चुना गया। संभाग की ओर से सर्व सम्मति से श्याम सिंहदेव एवं एस.बी.पांडेय को प्रदेश कार्यकारिणी हेतु मनोनित किया गया। एशोसिएशन की बैठक के दौरान सहायक वन संरक्षकों को समयमान वेतनमान का उचित लाभ दिलाने एवं वर्ष 2006 में शासन द्वारा निर्धारित पदनाम के संबंध में चर्चा कर विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया । बैठक में एस.एल.वर्मा,मनोज कुमार शाह,ए.के.सिंह,आरपी सिंह,अनिल सिंह पैंकरा,मनोज विश्वकर्मा सहित सरगुजा संभाग के सहायक वन संरक्षक उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply