मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
अम्बिकापुर, 12 मई 2022(घटती-घटना)। हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। ये दिन रात सेवाभाव से खुद को समर्पित करने वाली नर्सों को सम्मान देने के लिए है। इस अवसर पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर व फ्लोरेंस नाइटिंगेल के फोटो पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, एमएस डॉ. लखन सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने नर्सों के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि नर्सें दिन-रात अपना घर परिवार छोडक़र मरीजों की सेवा भाव में लगे रहते हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने कहा कि जब भी कोई रोगी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे स्वस्थ बनाने में जितना बड़ा योगदान एक डॉक्टर का होता है उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक नर्स का भी होता है। डॉटर मरीज के उपचार के लिए जो भी दवाएं, इंजेक्शन और अन्य निर्देश देते हैं उसका बेहतर तरीके से पालन नर्स ही करातीं हैं। वहीं एमएस डॉ. लखन सिंह ने कहा कि नर्स न सिर्फ मरीज के उपचार के लिए उन्हें समय पर दवाइयां देतीं हैं बिल्की दिन रात उनकी हर जरूरत का ध्यान रखतीं हैं, लेकिन इनके इस सेवाभाव का अक्सर कोई क्रेडिट नहीं मिलता है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सों द्वारा कार्यक्रम का अयोजित की गई थी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। साथ ही फिलिप सिस्टर के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई समारोह भी रखा गया था।