बसंतपुर निवासी को जुड़वा बच्चा होने के कारण किया गया उसे बलरामपुर रेफर

Share


वाड्रफनगर 11 मई 2022 (घटती घटना)। 100 बेड अस्पताल वाड्रफनगर से मरीज देवकुमारी पति बालरूप 30 वर्ष ग्राम बसंतपुर निवासी को जुड़वा बच्चा होने के कारण उसे बलरामपुर रेफर किया गया प्रसव पीड़िता को समय रहते हुए 102 महतारी एक्सप्रेस सुलसुली एंबुलेंस द्वारा वाड्रफनगर से बलरामपुर ले जाते समय प्रसव पीड़िता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी ग्राम प्रेम नगर वाड्रफनगर से 7 किलोमीटर दूर पर ईएमटी प्रदीप शर्मा एवं कैप्टन अनिल तिर्की द्वारा प्रसव पीड़िता की सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में कराया गया जिसमें 2 बच्चों का जन्म हुआ। दोनों बच्चे 1.लडक़ी 1.350द्मद्द . 2. लडक़ी 1.250द्मद्द का जन्म हुआ । उसे सीएचसी वाड्रफनगर लाया गया दोनों बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें वाड्रफनगर से पुन: बलरामपुर रेफर किया गया दोनों बच्चों को 102 महतारी एंबुलेंस सुलसुली द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया फिलहाल दोनों बच्चे एवं प्रसूता सुरक्षित हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply