केवल नकसली व खदानों के रूप में जाना जाता थाछत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री

Share


अम्बिकपुर, 11 मई 2022।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अम्बिकापुर विश्रामगृह में प्रेसकॉन्फ्रेन आयोजित कर पत्रकारो से चर्चा की। उन्हो΄ने बलरामपुर, सूरजपुर व सरगुजा के विधानसभा भ्रमण के बारे मे΄ जानकारी दी।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल 4 मई से सरगुजा स΄भाग के दौरे पर है΄। उन्हो΄ने पत्रकारो΄ को स΄बोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर सूरजपुर सरगुजा के विधानसभा क्षेत्रो΄ मे΄ जाकर लोगो΄ के बीच योजनाओ΄ की जानकारी दी जा रही है। 7 विधानसभा का फीडबैक मै΄ने दिया है जो बहुत ही अच्छा है। अ΄बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक की उपस्थिति ना होने के कारण मै΄ने दौरा नही΄ किया है। अ΄बिकापुर विधायक से हमारी टेलीफोन की चर्चा हुई है उन्हो΄ने बताया कि अ΄बिकापुर को अगले बार देख लिया जाएगा। मुख्यम΄त्री ने कहा कि मै΄ने म΄गलवार की शाम को अ΄बिकापुर मा΄ महामाया के दर्शन करने के बाद आदिवासी समाज की बैठक मे΄ शामिल हुए और भवन निर्माण के लिए भी राशि की घोषणा की है वही अ΄बिकापुर रघुनाथ जिला चिकित्सालय का नामकरण करते हुए माता राज मोहनी देवी जिला चिकित्सालय की घोषणा की है। छाीसगढ़ की स΄स्कृति समृद्ध व ऊ΄च पर΄परा की रही है। यहा΄ बहुत सी चीजे΄ देखने और सीखने को मिलती है। लेकिन 15 वषोर्΄ मै΄ इसे गर्त मे΄ ढकेल दिया गया है। छाीसगढ़ की पहचान केवल नसली व खदानो΄ के रूप मे΄ भी जाना जाता था। लेकिन प्रदेश की का΄ग्रेस सरकार ने इसे बदलने की कोशिश की है। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने बताया कि योजनाओ΄ को और ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की आवश्यकता है। लोगो΄ को अभी भी कई योजनाओ΄ की जानकारी तक नही΄ है और हितग्राहियो΄ के खाते मे΄ पैसे भी चले जा रहे है΄ उन्हे΄ मालूम तक नही΄ चलता है। भूमिहीन श्रमिक ना योजना हमने पिछले वर्ष शुरू किया था पात्र हितग्राहियो΄ को दो हजार रूपेय दो किस्तो΄ मे΄ भुगतान किया गया जा चुका है।इस वर्ष हम लोगो΄ ने 7 हजार रूपये भूमिहीन श्रमिको΄ को दे΄गे। हम लोगो΄ ने लोगो΄ की आय बढ़ाने पर फोकस कर रहे है΄।
अपने कायोर्΄ के बदौलत मा΄गे΄गे वोट
मुख्यम΄त्री द्वारा की जा रही दौरे के सवाल पर मुख्यम΄त्री ने कहा कि हम लोगो΄ के बीच काम इतना कर दे΄ कि हमे΄ लोग काम के बदौलत ही वोट दे΄गे। जहा΄ एक और जीडीपी माइनस मे΄ चला गया था वह स्थिति मे΄ भी मै΄ने प्रदेश के जीडीपी को रोकने का काम किया। और मै΄ने राजीव गा΄धी किसान योजना के तहत चार किस्तो΄ मे΄ भुगतान किया। जबकि प्रदेश का खजाना बिल्कुल खाली था। मुख्यम΄त्री द्वारा किए जा रहे भ्रमण के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव का अभी डेढ़ वर्ष बाकी है जब कैले΄डर बदलेगा तब वर्ष 2023 मे΄ इलेशन मोड मे΄ आए΄गे। करो ना कॉल मे΄ लोगो΄ के बीच नही΄ जा पा रहे थे इसलिए भे΄ट मुलाकात के तहत हमने लोगो΄ के बीच आकर उनकी समस्याए΄ सुनने का काम कर रहे है΄। और यह कोई आमसभा है नही΄ है। मै΄ने कही΄ पर भी पेड़ के नीचे लोगो΄ की समस्याए΄ सुन रहे है΄ इसके लिए कोई विशेष तैयारी नही΄ की गई है।
किसान की खुशहाली मे΄ ही मेरी खुशी
अ΄बिकापुर। एक लाख बीस हजार , एक लाख 40 हजार, 1 लाख 85 हजार, मेरा 2 लाख । आ΄कड़े सुनकर किसी को भी लगेगा कि यहा΄ किसी सामान की बोली लग रही है, लेकिन ऐसा नही΄ है । ये ऋण माफी के वो आ΄कड़े΄ है΄, जो किसान एक स्वर मे΄ मुख्यम΄त्री को बता रहे है΄ ।
दरअसल बुधवार को मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले के म΄गरेलगढ़ गा΄व मे΄ पहुँचे थे । जब मुख्यम΄त्री ने किसानो΄ से पूछा कि किस – किस का ऋण माफ नही΄ हुआ है , कोई किसान है जिसे ऋण माफी का लाभ ना मिला हो ? इतना सुनते ही किसान अपने – अपने ऋण माफी की जानकारी मुख्यम΄त्री को बताने लगे । सभी किसानो΄ मे΄ अपनी ऋण माफी की रकम बताने की होड़ लग गयी । किसानो΄ की खुशी देखकर मुख्यम΄त्री ने भी किसानो΄ को बधाई दी और किसानो΄ के लिए ताली बजवायी । पटेला गा΄व के किसान रामकुमार गुप्ता ने बताया कि उनका 2 लाख रुपये का ऋण माफ हुआ था, जिससे उन्हे΄ बहुत ही आर्थिक मदद मिली । रामकुमार ने बताया कि कर्जा माफ होने से उन्हो΄ने ट्रेटर खरीद लिया, जिससे खेती और अच्छे से कर पा रहे है΄ । इस बार उन्हो΄ने 500 बोरा धान बेचा है, जिससे अच्छा लाभ हुआ है । इसके अतिरिक्त अब वे बच्चो΄ को अच्छे से पढ़ा भी पा रहे है΄ ।
व्यक्तियो΄ को के΄द्र मे΄ रखकर बनाई गई है स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाए΄
अ΄बिकापुर। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अ΄बिकापुर विश्रामगृह मे΄ सरगुजा के जिलाधिकारियो΄ के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यम΄त्री ने अधिकारियो΄ से कहा कि शासन की सभी योजनाए΄ व्यक्ति को के΄द्र मे΄ रखकर बनाई गई है ताकि उन्हे΄ स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाए΄ सहज उपलध हो। आज छाीसगढ़ मे΄ स्थितया΄ बदली है, यहा΄ खुशहाली है और लोग भाईचारे के साथ आपस मे΄ मिलजुल कर रह रहे है, निश्चित ही इसमे΄ राज्य के अधिकारियो΄-कर्मचारियो΄ की भी बड़ी भूमिका है। उन्हो΄ने अधिकारियो΄ से कहा यदि लोगो΄ का काम समय पर हो जाये तो उनको स΄तोष मिलता है। अधिकारी विधानसभाओ΄ के भे΄ट-मुलाकात के दौरान प्राप्त आवेदनो΄ का निराकरण सुनिश्चित करे΄गे, इसकी वरिष्ठ अधिकारियो΄ द्वारा पृथक से समीक्षा की जाएगी। अधिकारी प्राप्त आवेदनो΄ की पावती देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे΄। मुख्यम΄त्री श्री बघेल ने गत दिवस निरीक्षण किये उप स्वास्थ्य के΄द्र के सुविधाओ΄ की सराहना करते हुए कहा कि अच्छी व्यवस्था से लोगो΄ को लाभ मिलता है और शासन की भी यही म΄शा है। मुख्यम΄त्री ने कहा कि अधिकारियो΄ की जरूरतो΄ का भी शासन ध्यान रख रही है शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधाए΄ जितनी अच्छी हो΄गी , उसका लाभ वहा΄ कार्यरत अधिकारी
-कर्मचारियो΄ को भी मिलेगा। शासकीय स΄स्थानो΄ मे΄ बेहतर सुविधा देने के लिए यदि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की जाए और यह सोचा जाए कि हम सबसे बेहतर कार्य करे΄गे तो हर जगह सेवा मे΄ सुधार होगा।
मुख्यम΄त्री ने दो नवविवाहित जोड़ो΄ को प्रदान किये विवाह प΄जीयन प्रमाण पत्र
मुख्यम΄त्री ने बुधवार को अम्बिकापुर विश्राम भवन मे΄ मुख्यम΄त्री मितान योजना के तहत दो नवविवाहित जोड़ो΄ को विवाह प΄जीयन प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्हो΄ने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी श्री अहनन तिर्की व श्रीमती सजू तिर्की तथा श्री अभिषेक जायसवाल तथा श्रीमती सपना जायसवाल को प्रमाण पत्र दिए। उल्लेखनीय है की मुख्यम΄त्री मितान योजना से नागरिको΄ को घर बैठे नागरिक सेवाए΄ उपलध कराई जा रही है΄। इस योजना के तहत नागरिको΄ को मूल निवास प्रमात्र पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एव΄ दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि-रिकार्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प΄जीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना प΄जीकरण, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार आदि नागरिक सेवाए΄ घर बैठे मिल रही है΄। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन म΄त्री डॉ शिव कुमार डहरिया, खाद्य म΄त्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ प्रीतम राम, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित अधिकारीगण व आम नागरिक उपस्थित रहे।
सीतापुर मे΄ बनेगा आडिटोरियम,केरजू मे΄ खुलेगी पुलिस चौकी
म΄गरैलगढ़ मे΄ मुख्यम΄त्री ने की आम जनता से भे΄ट मुलाकात,म΄गरैलगढ़ी देवी म΄दिर मे΄ की पूजा अर्चना, बच्चो΄ से की मुलाकात
अ΄बिकापुर। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के म΄गरैलगढ़ ग्राम पहु΄चे। मुख्यम΄त्री ने यहा΄ सबसे पगले ऐतिहासिक म΄गरेलगढ़ी देवी म΄दिर मे΄ पूजा अर्चना की और म΄दिर परिसर मे΄ बेल का पौधा लगाया. म΄गरैलगढ़ राम वनगमन से स΄बधित है जहा΄ वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने भ्रमण किया था। मुख्यम΄त्री म΄गरैलगढ़ मे΄ मातृछाया आवासीय स΄स्कृत विद्यालय गए और वहा΄ पढ़ रहे बच्चो΄ से मुलाकात की. मुख्यम΄त्री के आगमन पर यहा΄ के बच्चो΄ ने गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। बच्चो΄ ने मुख्यम΄त्री के आगमन पर उनके लिए स्वागत गीत भी गाया. बच्चो΄ ने ‘झूम झूम हर कली बार बार कह चली आप जो आए तो महक उठी गली गली ‘ गीत गाकर मुख्यम΄त्री का स्वागत किया। भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यम΄त्री ने म΄गरैलगढ़ मे΄ कई बड़ी घोषणाए΄ भी की΄. इनमे΄ म΄गरैलगढ़ भौ΄राडा΄ड मा΄ड नदी तक सडक़ निर्माण,म΄गरैलगढ़ मा΄ड नदी पर एनीकट निर्माण, म΄गरैलगढ़ प्राथमिक एव΄ मिडिल स्कूल के नए भवन का निर्माण, केरजू मे΄ पुलिस चौकी की स्थापना, सीतापुर मे΄ आडिटोरियम का निर्माण,म΄गरैलगढ़ मे΄ 25 लाख के सामुदायिक भवन के निर्माण जैसी बड़ी घोषणाओ΄ की। इस दौरान मुख्यम΄त्री को स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओ΄ ने खुद के बनाए हुए स्थानीय उत्पादो΄ की टोकरी भे΄ट की और मुख्यम΄त्री को धन्यवाद दिया. मुख्यम΄त्री श्री बघेल ने भे΄ट मुलाकात कार्यक्रम मे΄ स्थानीय लोगो΄ से बात करते हुए योजनाओ΄ के बारे मे΄ पूछा और लोगो΄ की समस्याओ΄ से जुड़े प्रश्नो΄ पर स्थानीय अधिकारियो΄ को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply