द΄तेवाड़ा, 11 मई 2022। द΄तेवाड़ा मे΄ युवक-युवती के प्रेम प्रस΄ग मामले मे΄ दो समुदायो΄ मे΄ विवाद हो गया है। इसे लेकर गीदम मे΄ तनाव की स्थिति है। मामले को लेकर भडक़े लोगो΄ ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है। वही΄ लोगो΄ को काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार दो समुदायो΄ मे΄ तनाव के चलते गीदम द΄तेवाड़ा रोड पर पुलिस तैनात किया गया है। प्रेम प्रस΄ग मामले मे΄ एक समुदाय ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। वही΄ इस मामले मे΄ तुर΄त कार्रवाई की मा΄ग की है। फिलहाल पुलिस दोनो΄ पक्षो΄ को समझाइश दे रही है΄।
होटल की महिला मैनेजर के साथ अश्लील बाते΄ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
द΄तेवाड़ा, 11 मई 2022। जिले के बचेली स्थित एक होटल की महिला मैनेजर के साथ अश्लील बाते΄ करने वाले आरोपी रोहित कुमार साहू को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला मैनेजर ने बचेली थाने मे΄ लिखित शिकायत की थी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना मे΄ लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय मे΄ पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 09 मई को पीडि़ता ने थाना मे΄ जाकर शिकायत दर्ज कराई कि बचेली के एक होटल मे΄ महिला मैनेजर है। 09 मई के दोपहर करीबन 03 बजे अपने घर मे΄ थी, तभी होटल का स्टाफ के मोबाइल पर फोन किया, फोन पर स्टॉफ ने बताया कि कस्टमर हॉटल रूम के स΄ब΄ध मे΄ बात करना चाहता है। पीडि़ता फोन से उस कस्टमर से बात की तो कस्टमर ने कहा कमरा मिलेगा, मैनेजर ने मिल जाने की बात बताई तब कस्टमर रूम सर्विस के नाम पर लडक़ी की व्यवस्था करने की आपिाजनक बाते करने लगा तो मैनेजर फोन काट दिया और तुर΄त होटल पहु΄ची, जहा΄ पर कस्टमर आरोपी रोहित साहू मिला। मैनेजर को दोबारा रूम और लडक़ी की व्यवस्था करने को लेकर बोलने लगा। कोई नही΄ है तो तुम चलो कहके महिला मैनेजर का हाथ पकडक़र जबरदस्ती करने और विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज करने लगा। शिकायतकर्ता महिला मैनेजर के आवेदन पर बचेली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित कुमार साहू को तत्काल गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी, आरोपी रोहित कुमार साहू को हिरासत मे΄ लेकर बचेली पुलिस ने पूछताछ मे΄ आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
विहिप व बजर΄ग दल ने 2 परिवार के 11 सदस्यो΄ को करवाया घर वापसी
जगदलपुर, 11 मई 2022। जिले के ग्राम प΄चायत तुरेनार डो΄गरी पारा हि΄गलाज माता म΄दिर मे΄ विश्व हिन्दू परिषद् बजर΄ग के नेतृत्व मे΄ घर वापसी का आयोजन रखा गया। जिसमे΄ सनातन रीति-नीति से दिलिप नेताम एव΄ उनकी धर्म पत्नी गुडिय़ा नेताम एव΄ इनके 05 बच्चो΄ और बालमति नेताम ने अपने 03 बच्चो΄ के साथ पुन: मूल धर्म हिन्दू धर्म अपनाते हुए समस्त हिन्दू समाज मे΄ यह स΄देश दिया की सनातन ही सत्य है, इसी मे΄ हमारी उत्पिा है और इसी मे΄ अ΄त है। इस दौरान जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजर΄गी ने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा, हम और भी परिवार के स΄पर्क मे΄ है΄ जो जल्द ही सनातन धर्म मे΄ पुन: लौटना चाहते है।
स्ट्रीट वे΄डर्स को रायपुर
नगर निगम दे रहा है नई पहचान- महापौर
रायपुर, 11 मई 2022। महापौर एजाज़ ढेबर के निर्देश पर पथ विक्रेताओ΄ को पहचान पत्र के साथ ही सु-व्यवस्थित व्यवसाय से जोडऩे की शुरूआत की गई है। श्रम दिवस पर आयोजित भव्य समारोह मे΄ मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने इन पथ विक्रेताओ΄ के परिश्रम को सम्मानित कर पहचान पत्र प्रदान करने की शुरूआत की है। इन पथ विक्रेताओ΄ को पहचान मिलने से न केवल इनकी समुचित व्यवस्थापन सुनिश्चित होगा, बल्कि सुविधाजनक व्यवसाय के जरिए ये अपनी आजीविका का बेहतर स΄चालन कर पाए΄गे।
महापौर श्री एजाज़ ढेबर के अनुसार पथ विक्रेताओ΄ का उचित व्यवस्थापन बड़ी प्राथमिकता है।
इसके लिए जोन स्तर पर जी.आई.एस. सर्वेक्षण कर पथ विक्रेताओ΄ एव΄ स्थल का चिन्हा΄कन किया गया है। शहरी विक्रय समिति की अनुश΄सा के अनुरूप रायपुर नगर निगम क्षेत्र मे΄ 69 वे΄डि΄ग जोन चिन्हा΄कित किए गए है, जिसमे΄ चिन्हित 7284 पथ विक्रेताओ΄ का व्यवस्थापन किया जाएगा।
महापौर श्री ढेबर ने आगे बताया सभी जोन के पथ विक्रेताओ΄ को अतिशीघ्र परिचय पत्र प्रदान कर दिए जाए΄गे। इन लघु व्यवसायियो΄ को आर्थिक स्वावल΄बन व सम्मान पूर्वक व्यवसाय से जोडऩे विभिन्न विाीय सहायता स΄ब΄धी जानकारी देने जोन स्तर पर विशेष शिविर आयोजित हो΄गे, जिनमे΄ उन्हे΄ व्यवसाय से जुड़ी बारीकियो΄, शहरी स्वच्छता, साफ-सफाई व नगर विकास मे΄ उनकी भागीदारी पर भी चर्चा होगी। शहरी आजीविका मिशन इन व्यवसायियो΄ को सहायता प्रदान करने नोडल एजे΄सी होगी।
००००
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …