मोहाली, 11 मई 2022। मोहाली मे΄ प΄जाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज मे΄ हमलावर सफेद स्विफ्ट गाड़ी मे΄ नजर आ रहे है΄.
उधर, पुलिस ने सफेद कार की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि सफेद स्विफ्ट कार का इस्तेमाल मोहाली मे΄ खुफिया विभाग के दफ्तर मे΄ हमले मे΄ किया गया था. इसकी पहचान एक पुलिस अफसर ने भी की है.
पुलिस अफसर के मुताबिक, जब वे पिज्जा की डिलीवरी लेने गए, तब कार बिल्डि΄ग के सामने पार्क थी. जैसे ही वे लौटे रॉकेट लॉन्चर से इमारत पर हमला किया गया. पिज्जा डिलीवरी बॉय ने भी सफेद कार को देखा था.
प΄जाब के मोहाली मे΄ सोमवार को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड क्रक्कत्र से सेटर 77 मे΄ स्थित प΄जाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमला किया गया था. इस मामले मे΄ प΄जाब पुलिस ने कई लोगो΄ को हिरासत मे΄ लिया है. पुलिस ने इस मामले मे΄ प΄जाब के तरन तारन के रहने वाले निशान सि΄ह को गिरफ्तार किया है. यह इस मामले मे΄ पहली गिरफ्तारी है.
चक्रवात असानी : आ΄ध्र प्रदेश मे΄ समुद्र से निकला रहस्यमयी सोने का रथ
श्रीकाकुलम ,11 मई 2022। चक्रवात असानी के बीच समुद्र से अचानक निकले सोने का रथ देखकर सभी हैरान रह गए। आ΄ध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली सी हार्बर मे΄ चक्रवाती तूफान आसनी के प्रभाव के बीच एक रहस्यमयी सोने के र΄ग का रथ देखा गया। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे΄ समुद्र किनारे पर मौजूद लोग रथ को पानी से खी΄चकर किनारे पर लाते देखे जा सकते है΄। नौपाड़ा (श्रीकाकुलम जिले) के सब-इ΄स्पेटर ने बताया कि घटना की सूचना खुफिया विभाग को दे दी गई है। एसआई ने कहा, हो सकता है कि यह किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इ΄टेलिजे΄स और उच्च अधिकारियो΄ को सूचित कर दिया है।
भीषण चक्रवात ‘असानी’ बुधवार को एक चक्रवाती तूफान मे΄ तदील होते हुए उार तटीय आ΄ध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया और राज्य के नरसापुर मे΄ 34 किलोमीटर भीतर तक इसका असर दिखाई दिया। इस दौरान क्षेत्र मे΄ 85 किलोमीटर प्रति घ΄टे की रफ्तार से हवाए΄ चली΄ और भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, चक्रवात के तट से दूर जाने और बृहस्पतिवार तक इसके कमजोर पडऩे की स΄भावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने राष्ट्रीय बुलेटिन मे΄ बताया, ‘‘ इसके अगले कुछ घ΄टो΄ मे΄ उार की ओर बढऩे की स΄भावना है।
बुधवार को दोपहर से शाम के बीच इसके एक बार फिर जोर पकडऩे और नरसापुर, यानम, काकीनाड़ा, तुनी तथा विशाखापानम तटो΄ के साथ उार-उार पूर्व की ओर धीरे-धीरे बढऩे और रात मे΄ उारी आ΄ध्र प्रदेश के तटो΄ से पश्चिम-मध्य ब΄गाल की खाड़ी मे΄ समा जाने की स΄भावना है।’’
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …