नई दिल्ली , 10 मई 2022। गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान को सियासी धार देने के लिए का΄ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गा΄धी म΄गलवार को आदिवासी बहुल दाहोद पहु΄चे. दाहोद की आदिवासी सत्याग्रह रैली मे΄ राहुल ने पीएम नरे΄द्र मोदी के विकास मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए लोगो΄ से ‘नया गुजरात’ बनाने का वादा किया. राहुल ने कहा कि मोदी के विकास मॉडल सिर्फ च΄द बड़े उद्योगपति और यूरोक्रेट्स के लिए है΄, जिनमे΄ आम नागरिक, आदिवासी और गरीबो΄ के लिए कोई जगह नही΄ है जबकि हम नया गुजरात बनाना चाहते है΄ जो कॉपरेटिव मॉडल पर हो और जनता की आवाज पर सरकार चले. राहुल ने राजस्थान और छाीसगढ़ की का΄ग्रेस सरकार के विकास मॉडल का भी उदाहारण रखा.
राहुल गा΄धी ने अपने पूरे भाषण मे΄ नरे΄द्र मोदी और गुजरात मॉडल को निशाने पर रखा. मोदी के विकास मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए राहुल ने कहा कि 2014 मे΄ नरे΄द्र मोदी देश के पीएम बने. इससे पहले वे गुजरात के सीएम थे, जो काम उन्हो΄ने गुजरात मे΄ शुरू किया, उसे आज हि΄दुस्तान मे΄ कर रहे है΄. गुजरात मॉडल के नाम पर पहले उन्हो΄ने दो गुजरात बनाए और अब दो हि΄दुस्तान बना दिए, एक अमीरो΄ का हि΄दुस्तान और दूसरा गरीबो΄ और आम हि΄दुस्तान. अमीरो΄ के हि΄दुस्तान मे΄ चुने हुए अरबपति और यूरोक्रेट्स है΄, जिनके पास साा, धन और अह΄कार है. पहले गुजरात मे΄ टेस्ट किया गया और फिर देश मे΄ लागू कर दिया गया.
आदिवासी को जमीन का अधिकार दिया
का΄ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमे΄ दो हि΄दुस्तान नही΄ चाहिए. हम सिर्फ एक भारत चाहते है΄, जिसमे΄ सभी लोगो΄ का आदर, सभी को शिक्षा और सभी को स्वास्थ्य का अधिकार हो. राहुल ने कहा कि यूपीए की सरकार थी तो हमने कोशिश कि देश का धन, जल, ज΄गल, जमीन आम नागरिक को मिले. हम इस दिशा मे΄ कानून लाए, जिसके माध्यम से आदिवासी समुदाय को जमीन का अधिकार, मनरेगा से 100 दिन काम की गार΄टी दी. भूमि अधिग्रहण बिल लाए जबकि पहले आप से बिना पूछे जमीन छीन ला जाती थी और बिना इजाजत नही΄ ली जा सकती है. जमीन अगर ली जाती है तो मार्केट रेट से चार गुना अधिक रेट मुआवजे के रूप मे΄ दिया जाता है.
मोदी के विकास मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गा΄धी ने कहा कि गुजरात मे΄ आदिवासी के साथ या हो रहा है. जल, ज΄गल, जमीन का फायदा आज आदिवासी को नही΄ मिल रहा, जिसे गुजरात के अदिवासी बेहतर तरीके के समझ रहे है΄. गुजरात मे΄ कॉलेज, युनिवर्सिटी मे΄ जाना मुश्किल है. सरकारी कॉलेज, शिक्षण स΄स्थान और हॉस्पिटल को ब΄द कर उद्योगपतियो΄ के हवाले कर दिया.
राहुल ने कहा कि इन्फ्रस्ट्रचर बनाने की बात होती है. हर ई΄ट पर आदिवासी का हाथ लगता है. राहुल ने आदिवासी समुदाय से कहा कि आपने गुजरात बनाया है, गुजरात की सडक़े΄ बनाई है΄, लेकिन आपको या मिला. न आपको शिक्षा मिली, न रोजगार मिला, न इलाज मिला. इसीलिए का΄ग्रेस सत्याग्रह करने जा रही है ताकि आपकी आवाज को जमीन पर उतर सके. आदिवासी के दिल की बात को गुजरात नही΄ बल्कि हि΄दुस्तान और पीएम मोदी तक को सुनाना चाहते है΄.
गुजरात मे΄ शिक्षा पर
बोले राहुल गा΄धी
राहुल ने छाीसगढ़ के शिक्षा मॉडल का भी उदाहारण दिया. राहुल ने कहा कि छाीसगढ़ मे΄ इ΄ग्लिश मीडियम स्कूलो΄ का पूरी तरह से जाल बिछा दिया गया है. ये इ΄ग्लिश स्कूल प्राइवेट नही΄ बल्कि सरकारी स्कूल है΄, जहा΄ सभी को समान मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. ऐसे ही गुजरात मे΄ भी हम इ΄ग्लिश स्कूल स्थापित करना चाहते है΄. इस दौरान उन्हो΄ने कहा कि बीजेपी सरकार कुछ नही΄ देने वाली है, आपको लेना पड़ेगा और छीनना पड़ेगा. ऐसे मे΄ हमे΄ अब गुजरात मॉडल नही΄ बल्कि नया गुजरात बनाना पड़ेगा.
राहुल गा΄धी ने कहा कि नया गुजरात ऐसा बनाना होगा, जहा΄ रोजगार मिले और शिक्षा-स्वास्थ्य फ्री हो. युवाओ΄ को भविष्य के लिए लड़ाई लडऩी होगा.
नया गुजरात पूरी तरह कॉपरेटिव मॉडल आधारित होगा, जिस प्रकार अमूल को स्थापित किया गया है. नया गुजरात ऐसा होगा, जहा΄ जनता की आवाज पर सरकार चले. एक साथ मिलकर चलाए. आज हालत ये है कि दो तीन लोग मिलकर सरकार चलाते है΄. ऐसे मे΄ अब जनता को एक साथ खड़े होना पड़ेगा और बिना डरे लडऩा होगा, जिसके बाद ही नया गुजरात बनाना होगा.
गुजरात मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि का΄ग्रेस सरकार मे΄ गरीब, आदिवासी की आवाज होगी और आदिवासी विधायक हो΄गे. आदिवासी जो चाहे΄गे तो वो काम सरकार करेगी. सरकार आदिवासी के धन, जल ज΄गल जमीन की रक्षा करेगी. राहुल ने कहा कि नोटब΄दी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने नोटब΄दी और जीएसटी लागू कर अरबपतियो΄ को फायदा पहु΄चाने का काम किया.
राहुल गा΄धी ने कहा कि कोरोना के समय अस्पताल मे΄ गरीबो΄ को न आसीजन मिला और न ही वे΄टिलेटर. प्रधानम΄त्री कहते है΄ थाली बजाओ उसके बाद कहते है΄ कि मोबाइल की लाइट जलाओ. गुजरात मे΄ तीन लाख लोग मरे है΄ और ग΄गा मा΄ लाशो΄ से भर गई थी. हि΄दुस्तान मे΄ 50-60 लाख लोग मरे. लेकिन ये लोग इस पर बात नही΄ करते. ये लोग कहते है΄ थाली बजाओ. लाइट जलाओ.
राहुल गा΄धी ने मोदी के विकास मॉडल पर सवाल खड़ा किया तो नया गुजरात बनाने का वादा किया है. ऐसे मे΄ अब देखना है कि गुजरात की जनता किसे पस΄द करती है?
राजस्थान-छाीसगढ़ सरकार के मॉडल को सामने रखा
राजस्थान और छाीसगढ़ की का΄ग्रेस सरकार के विकास मॉडल को भी राहुल गा΄धी ने रखा. उन्हो΄ने कहा कि राजस्थान और छाीसगढ़ मे΄ जो गार΄टी दी थी, उसके तहत किसानो΄ का कर्ज माफ किया. किसान अपने धान की फसल को 2500 रुपये प्रति क्विट΄ल बेच रहे है΄. राहुल ने कहा कि राजस्थान मे΄ का΄ग्रेस की सरकार ने स्वास्थ्य सेवा का मॉडल तैयार किया है. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रहे है΄. 10 लाख रुपये का हेल्थ इ΄श्योरे΄स दिया जा रहा है. दवाओ΄ से लेकर सारी जा΄च और इलाज पूरी तरह से मुफ्त सेवा दी जा रही है जबकि गुजरात मे΄ स्वास्थ्य सेवा को प्राइवेट किया जा रहा. राजस्थान की तर्ज पर गुजरात मे΄ भी हम स्वास्थ्य और शिक्षा फ्री देना चाहते है΄.