-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 10 मई 2022 (घटती घटना )। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में अटल चौक के पास पीडब्ल्यूडी सडक़ के बगल में लगभग 10 फीट का गड्ढा जेसीबी मशीन से खोदकर छोड़ दिया गया है आए दिन उस गड्ढे में इंसान से लेकर जानवर तक गिर जा रहे हैं। और शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं उप अभियंता की लापरवाही से किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है। वार्ड निवासी चंद्रदेव राम ने उक्त खोदे गए गड्ढे को लेकर लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 के एसडीओ लावण्या पुष्प परगनिहा से लिखित शिकायत करते हुए तत्काल गड्ढे के भरने का निवेदन किया गया है लेकिन निवेदन किए हुए आज 40 दिन से भी अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी एसडीओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि चंद्रदेव राम ने बताया कि उक्त गड्ढा को खोदे हुए लगभग 2 से 3 माह का समय व्यतीत हो चुका है इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण उस गड्ढे में अनेकों मवेशी सहित कई इंसान गिर चुके हैं और उनको काफी गंभीर चोटें भी आई है। उक्त सभी मामले में समय-समय पर चंद्रदेव राम के द्वारा एसडीओ पीडब्ल्यूडी लावण्या पुष्प परगनिहा एवं उप अभियंता उदय कुमार पटेल को अवगत कराने के बाद भी महीनों दिन का समय व्यतीत हो चुका लेकिन अभी तक गड्ढा को भरा नहीं गया है ऐसा प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति के जान जाने के बाद ही शायद लोक निर्माण विभाग गड्ढे को भरने का काम करेगा
लापरवाह एसडीओ
ने नहीं उठाया फोन
रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 में पदस्थ एसडीओ लावण्या पुष्प परगनिहा से उक्त संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उनको फोन लगाया गया घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और नहीं कॉल बैक किया। जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
मुख्यमंत्री के निर्देश का
भी हो रहा उल्लंघन
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह की प्रयासरत कार्यों को करते चले आ रहे हैं यहां तक की भीषण ग्रीष्मकालीन ऋतु में पूरे प्रदेश का दौरा कर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारे प्रदेश वासियों को हमारे द्वारा दी गई सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है या नहीं इसी कड़ी में उन्होंने भेंट मुलाकात अभियान बलरामपुर रामानुजगंज जिले के सामरी विधानसभा एवं रामानुजगंज विधानसभा से शुरुआत कर आम जनता से रूबरू हो रहे हैं उन्होंने आम जनता से प्राप्त शिकायत के बाद कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ एवं रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को निलंबित भी कर दिया गया है बावजूद इसके रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक दो के एसडीओ लावण्या पुष्प परगनिहा एवं उप अभियंता उदय कुमार पटेल के द्वारा लापरवाही बरती जा रहे हैं जिसके कारण आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर से शिकायत के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्रवाई
लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज संभाग क्रमांक 2 कार्यालय में पदस्त कार्यपालन अभियंता एन.एक्का
के द्वारा ठेकेदारों के भरे गए टेंडर नामांकन में कोई न कोई नुक्स निकाल कर उनका टेंडर फार्म निरस्त कर दिया जाता है जबकि टेंडर से संबंधित सारे दस्तावेज सही रहते हैं। और अपने चहेतों को वर्क आर्डर थमा दिया जाता है जिसको लेकर उक्त कार्यालय में जिले के ठेकेदारो के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए रामानुजगंज थाना से लेकर कलेक्टर बलरामपुर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। यही कारण है कि रामानुजगंज के एसडीओ लावण्या पुष्प परगनिहा एवं उपअभियंता उदय कुमार पटेल का मन बढ़ा हुआ है। आम जनता की शिकायत प्राप्त होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उपअभियंता उमेश कुमार पटेल वर्ष 2016 से रामानुजगंज में पदस्थ है और लगभग 8 साल हो जाने के उपरांत भाजपा एवं कांग्रेस के बड़े नेताओं में इनकी गहरी पैठ बनी हुई है जिसके कारण इनका मन बढ़ा हुआ है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि उप अभियंता उदय कुमार पटेल के द्वारा बिना वर्क ऑर्डर एवं सुकृति के ही भुगतान हेतु बिल तैयार कर दिया जाता है जिसका कोटेशन व दर भी स्वीकृत नहीं होता है बाजार भाव से कई गुना दर पर कागजों में खरीदी कर शासन के राशि का बंदरबांट कर दिया जाता है। जानकारों का कहना है कि विगत 8 सालों में इनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं और उससे यह पता चल सकता है कि छत्तीसगढ़ शासन को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …