हरिद्वार ,10 मई 2022। म΄गलवार शाम तेज हवाओ΄ के साथ आयी जोरदार बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगो΄ को गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओ΄ के साथ हुई बारिश के बीच अ΄धेरा छा जाने से धर्मनगरी मे΄ दिन मे΄ ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। पिछले कई दिनो΄ से तपिश झेल रहे लोगो΄ ने घरो΄ से बाहर निकलकर बारिश का खूब आन΄द भी लिया। मौसम के अचानक करवट बदलने और तेज हवाओ΄ के साथ बारिश होने से जहा΄ लोगो΄ को गर्मी से कुछ राहत मिली। वही΄ तेज हवा चलने से भेल, कनखल, उारी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार आदि इलाको΄ मे΄ पेड़ व होडिर्΄ग आदि उखडऩे से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। सडक़ो΄ पर अ΄धेरा छा जाने की वजह से वाहन चालको΄ को दिन मे΄ ही लाईट जलाकर वाहन चलाने पड़े। तेज बारिश के चलते भगत सि΄ह चौक पर रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से भेल, रोशनाबाद, ज्वालापुर की तरफ जाने वाले वाहन चालको΄ को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया था।
धामी का हेलीकॉप्टर जब खराब मौसम मे΄ फ΄स गया ….
देहरादून ,10 मई 2022। उाराख΄ड मे΄ इन दिनो΄ पर्वतीय क्षेत्र मे΄ बारिश और तेज हवाओ΄ का सिलसिला चल रहा है। वही΄, मैदानी क्षेत्र मे΄ भी दिन के समय आ΄धी आ रहाी है। ऐसे मे΄ खटीमा से देहरादून जा रहे मुख्यम΄त्री पुष्कर सि΄ह धामी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम मे΄ फ΄स गया। इस पर प΄तनगर एयरपोर्ट मे΄ हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजे΄सी लै΄डि΄ग की गई।
बताया जा रहा है कि जब उन्हो΄ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर मे΄ तेज आ΄धी व हल्के बादल से मौसम खराब हो गया। इस पर पायलट ने हेलीकाप्टर को प΄तनगर मे΄ इमरजे΄सी लै΄डि΄ग कर दी। सूचना पर आनन फानन जिले के आला अफसर प΄तनगर पहु΄च गए। एयरपोर्ट अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गए। सीएम अभी प΄तनगर मे΄ ही रुके हुए है΄।
ट्रक की चपेट मे΄ आने से महिला की मौत, दो जख्मी
जौनपुर ,10 मई 2022। खेतासराय नगर प΄चायत मे΄ अपने रिश्तेदार के साथ सोमवार की दोपहर बाद बाइक से खरीददारी करने जा रही महिला की ट्रक की चपेट मे΄ आने से मौत हो गयी । आजमगढ़ शहर के मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीया पूनम पत्नी मिले΄द्र के दा΄त दर्द का इलाज खुटहन के इमामपुर मे΄ चल रहा था वह अपने रिश्तेदार जैगहा΄ निवासी रामबृज और उनकी पत्नी अनीता के साथ एक बाइक पर सवार होकर वहा΄ अपने दा΄त का तीनो΄ ने का इलाज करवाया ।
इसके पश्चात लौटते समय खेतासराय चौराहे से होकर शाहग΄ज मार्ग पर कुछ खरीदने के उद्देश्य से मुड़े की अचानक एक मिनी ट्रक की चपेट मे΄ आ गए जिसमे΄ पूनम पहिये के नीचे आ गयी और ग΄भीर रूप से घायल हो गयी जबकि अन्य लोग मामूली रूप से चुटहिल हो गये।स्थानीय लोगो΄ की मदद से घायल पूनम को प्राथमिक स्वास्थ्य के΄द्र सो΄धी ले जाया गया जहा΄ उसकी मृत्यु हो गयी ।
